IND vs AUS Test Series : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व कप्तान को कोच बनाया है. ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अपना अंतिम मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था.
08 November, 2024
IND vs AUS Test Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका हर क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सीरीज से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा एलान किया है और इस महीने के आखिर में गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम के खिलाफ पूर्व कप्तान टिम पेन को ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन का हेड कोच नियुक्त किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि इस महीने के अंत में होने वाले पहले प्रधानमंत्री एकादश मैचों के लिए नए कोच को नियुक्त करते हुए काफी खुशी हो रही है.
शानदार खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम पेन के हवाले से कहा कि मुझे लगता है कि मेरे जैसा युवा के लिए किसी भी टीम का कोच बनने का मौका एक शानदार अवसर है, इसलिए मैं इसका इंतजार कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं कुछ युवा क्रिकेटरों के साथ काम करने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं और यह काफी मजेदार होने वाला है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 22 नवंबर से सीरीज शुरू होने वाली है जहां पर पिंक बॉल से तैयारी का जांचने का पूरा मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया अपने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी और उनके पास दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिला हैं.
ऐसा रहा टिम पेन का करियर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रह चुके टिम पेन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया कप्तानी रह चुके हैं. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2010 में डेब्यू किया और इसके बाद उन्होंने साल 2021 तक कंगारू टीम की तरफ से क्रिकेट खेला. टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 35 टेस्ट, 35 वनडे और 12 टी-20 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय मैच भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में 2020-21 सीरीज में खेला था. उस मुकाबले में मेजबान टीम को तीन विकेट से हार सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- IND vs SA T20: करोड़ों फैन्स के लिए डरबन से आ रही बुरी खबर, क्या हैं तैयार सूर्यकुमार