Melania Trump look : अमेरिका में 5 नवंबर को चुनाव हो चुके हैं और जनता ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना राष्ट्रपति चुन लिया है. चुनाव के दौरान उनकी खूबसूरत पत्नी मेलानिया भी लाइमलाइट में रही.
Melania Trump look: अमेरिका की फर्स्ट लेडी और पूर्व मॉडल मेलानिया ट्रंप अपने लुक्स को लेकर अकसर चर्चे का विषय बनी रहती हैं. इस बार 5 नवंबर को हुए अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के दौरान उनके लुक में कई बदलाव देखे गए हैं.
क्या है पूरा मामला?
5 नवंबर यानी मंगलवार को जब मेलानिया अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मार-ए-लागो के पास एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंची थीं तो उन्हें बड़े आकार के धूप वाले चश्मे पहने देखा गया था. इसके बाद से इंटरनेट पर लोगों ने कहा कि वह वास्तव में मेलानिया नहीं, बल्कि उन्हीं के जैसी दिखने वाली कोई और महिला हैं. प्लास्टिक सर्जनों ने बताया कि लोग गलत नहीं थे, मेलानिया ट्रंप के इस लुक में कुछ तो अलग था.
एक्सपर्ट ने बताया लुक के पीछे का राज
दक्षिण कैरोलिना स्थित कॉस्मेटिक प्लास्टिक सर्जन डॉ. डेनिस शिम्फ ने बताया कि मेलानिया ट्रंप ने अपने पति की जीत और उसके बाद होने वाली मीडिया चर्चा को देखते हुए उम्मीद है कि उन्होंने फिलर कार्य करवाया है. कैलिफोर्निया के न्यूपोर्ट बीच के प्लास्टिक सर्जन डॉ. थॉमस बार्न्स के अनुसार, वह बहुत थकी हुई लग रही थी. इसके पहले भी मेलानिया ट्रंप पर सर्जरी से जुड़े सवाल किए गए थे पर उन्होंने कभी भी सर्जरी कराने की बात से साफ इन्कार कर दिया था.
इसके साथ ही बोर्ड-प्रमाणित प्लास्टिक सर्जनों ने पहले ही यह अनुमान लगाया था कि उन्होंने अपने गालों में फिलर्स करवाया है, साथ ही कई जगहों पर बोटॉक्स, और नाक की सर्जरी और फेस-लिफ्ट करवाया होगा. इससे ऐसा माना जा रहा है कि को डोनाल्ड ट्रंप के साथ मतदान करने वाली व्यक्ति मेलानिया नहीं थी.
यह भी पढ़ें: रिपब्लिकन पार्टी के जीतने पर भारतीय-अमेरिकियों में दिखा उत्साह, कहा- ट्रंप अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे