02 February 2024
आम आदमी पार्टी और बीजेपी के प्रदर्शन के मद्देनजर सेट्रल दिल्ली में आज सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह बेरिकैट लगाए जाने के साथ ही अतिरिक्त पुलिसबल तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस ने ये जानकारी दी है। दोनों ही पार्टियों के ऑफिस पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर मौजूद है, इनके बीच की दूरी भी कम ही है। उसे देखते हुए दीन दयाल उपाध्याय मार्ग को सुबह से ही बंद कर दिया गया। ‘आप’ और बीजेपी ऑफिस के पास भी बेरिकैटिंग कर दी गई है। ऐसे इंतज़ाम किए गए है, कि दोनों दलों के कार्यकर्ता आमने-सामने न आ पाएं।
आज ‘आप’ चंडीगढ़ में हुए महापौर पद के चुनाव में कथित धोखाधड़ी को लेकर बीजेपी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होंगे।
वही बीजेपी अरविंद केजरीवाल सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ के खिलाफ ‘आप’ ऑफिस के पास विरोध प्रदर्शन कर रही है। जिसमें बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी और कुछ दूसरे नेता केजरीवाल सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हुए है।
दोनों पार्टियों के विरेध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के बेहद कड़े इंतज़ाम किए है। पुलिस के मुताबिक किसी को भी कानून तोड़ने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर यातायात प्रभावित होगा उसके लिए रास्तों में बदलाव किए गए है।