Jharkhand Election 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपने घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं, इसी बीच BJP की सहयोगी पार्टी AJSU ने भी मेनिफेस्टो जारी किया है.
08 November, 2024
Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सहयोगी पार्टी ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस एलान में AJSU ने राज्य के गरीब परिवार को सालाना 1.21 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया है. इसके अलावा पार्टी ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 फीसदी रिजर्वेशन देने का भी वादा किया है. वहीं, AJSU के अध्यक्ष सुदेश महतो ने घोषणा पत्र जारी किया है.
AJSU ने किया महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा
AJSU प्रमुख ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि महिलाओं को नौकरियों में 33 फीसदी रिजर्वेशन देने के साथ उनकी सुरक्षा पर भी फोकस देने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने कामकाजी महिलाओं के लिए होस्टल बनाने का भी वादा किया है और कहा कि प्रत्येक नागरिक को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. बता दें कि झारखंड में मुख्य मुकाबला BJP का नेतृत्व वाला एनडीए और JMM का नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच होगा. यहां पर दोनों ही गठबंधन अपनी सत्ता की हुंकार भर रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं.
NDA में ऐसे हुआ सीट बंटवारा
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सीट बंटवारे के तहत AJSU 10 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है, जनता दल यूनाइटेड 2 सीट, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी बाकी की बची 68 सीटों पर विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारें हैं. बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होने वाला है और 23 नवंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री मोदी ने भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस ने एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाया