3 Feb 2024
कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर कई दिनों से चर्चा तेज थी कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब कमलनाथ ने खुद इन अटकलों पर विराम लगा दिया है । कमलनाथ ने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने की बात अफवाह है । इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राजनेता किसी भी संगठन से जुड़े रहने के लिए स्वतंत्र हैं । उन्होंने कहा कि कोई किसी भी पार्टी से जुड़ सकता है । हालांकि उन्होंने पाला बदलने की अटकलों को खारिज कर दिया है ।
‘अफवाहें तो बहुत सारी हैं’
कमलनाथ ने कहा कि अफवाहें तो बहुत सारी हैं, उस पर क्या कहा जा सकता है । वहीं, जब उनसे पूछा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों पर सभी निर्णय पार्टी लेती है । उम्मीदवारों का चयन उनके जीतने की क्षमता के आधार पर किया जाएगा ।
प्रधानमंत्री से की थी मुलाकात
आपको बता दें कि गुरूवार को कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी । उन्हें 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया गया है । उनके इस मुलाकात के बाद कमलनाथ की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। वहीं, उन्होंने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के न शामिल होने पर उनकी आलोचना की थी।