Indian Women’s Cricket Team : भारतीय महिला टीम आगामी महीनों में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. BCCI ने दोनों देशों के खिलाफ पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.
13 November, 2024
Indian Women’s Cricket Team : टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ दिसंबर-जनवरी में व्हाइट बॉल की सीरीज का एलान कर दिया है. दोनों देशों के खिलाफ भारत ही मेजबानी करते हुए दिखेगा. भारत नवी मुंबई और वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा, जबकि जनवरी में वह राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा.
वेस्टइंडीज से होगी शुरुआत
भारतीय महिला टीम 15, 17 और 19 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेल जाने वाले तीन टी-20 मैचों में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा, इसके बाद 22, 24 और 27 दिसंबर को वडोदरा में तीन मैच खेले जाएंगे. वहीं, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम 10, 12 और 15 जनवरी को राजकोट को निरंजन शाह स्टेडियम में आयरलैंड से तीन वनडे मैचों भिड़ेगी. यह दोनों वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा होंगी जो भारत में अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफिकेशन काफी महत्वपूर्ण होंगी.
यहां देखें पूरा शेड्यूल
भारत vs वेस्टइंडीज
- 15 दिसंबर: पहला टी20 मैच (नवी मुंबई)
- 17 दिसंबर: दूसरा टी20 मैच (नवी मुंबई)
- 19 दिसंबर: तीसरा टी20 मैच (नवी मुंबई)
- 22 दिसंबर: पहला वनडे (बड़ौदा)
- 24 दिसंबर: दूसरा वनडे (बड़ौदा)
- 27 दिसंबर: तीसरा वनडे (बड़ौदा)
भारत vs आयरलैंड
- 10 जनवरी: पहला वनडे (राजकोट)
- 12 जनवरी: दूसरा वनडे (राजकोट)
- 15 जनवरी: तीसरा वनडे (राजकोट)
यह भी पढ़ें- फिट होने के बाद क्या मोहम्मद शमी को देना होगा एसिड टेस्ट? पूर्व सेलेक्टर ने जानें क्या-क्या कहा