Khalistani Terrorist Arsh Deep Dalla: खालिस्तान टाइगर फोर्स का आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला को भारत लाया जा सकता है.
Khalistani Terrorist Arsh Deep Dalla: कनाडा में गिरफ्तार किया गया KTF यानी खालिस्तान टाइगर फोर्स का खूंखार आतंकी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला को भारत लाया जा सकता है.
इस बात की पुष्टि खुद भारत के विदेश मंत्रालय ने की है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत की ओर से आतंकी घोषित अर्श डल्ला को देश लाने के लिए कनाडा से प्रत्यर्पण का अनुरोध करेंगी.
कनाडा के कई न्यूज चैनलों ने की पुष्टि
दरअसल, MEA यानी भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बात की जानकारी दी है.
रणधीर जायसवाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम 10 नवंबर से कनाडा में घोषित अपराधी और KTF के प्रमुख अर्श सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला की गिरफ्तारी पर मीडिया रिपोर्ट्स ऑन एयर होते हुए देख रहे हैं.
उन्होंने बताया कि कनाडा के प्रिंट और टीवी ने भी अर्श डल्ला की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. MEA ने बताया कि अर्श डल्ला हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और टेरर फंडिंग समेत 50 से अधिक मामलों में घोषित अपराधी है.
साथ ही साल 2022 के मई के महीने में अर्श डल्ला के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. MEA ने अपने बयान में बताया कि साल 2023 में उसे आतंकी घोषित किया गया था.
कनाडा को भारत ने सौंपे हैं कई सबूत
इसके बाद भारत सरकार ने कनाडा से उसकी गिरफ्तारी के लिए अनुरोध तक किया था. MEA ने कहा इस दौरान भारत सरकार की ओर से कनाडा को अर्श डल्ला के एड्रेस, पैसों के लेन-देन, चल/अचल संपत्तियों के साथ मोबाइल नंबरों को सबूत के तौर पर सौंपा गया था.
साथी ही MLT यानी पारस्परिक कानूनी सहायता संधि गिरफ्तारी की भी मांग की गई थी. MEA ने बताया कि कनाडा के न्याय विभाग इस मामले पर अन्य जानकारी भी मांगी थी. इन सबूतों को भी इस साल मार्च में भेज दिया गया.
MEA ने कहा कि इसे और अर्श डल्ला की गिरफ्तारी को आधार बनाते हुए भारत की जांच एजेंसियां प्रत्यर्पण अनुरोध पर आगे बढ़ेंगी. MEA ने उम्मीद जताई की कनाडाई सरकार अर्श डल्ला के आपराधिक इतिहास को देखते हुए प्रत्यर्पण या निर्वासित कर सकती है.
यह भी पढ़ें: किस देश में लगा लाशों का अंबार? घरों के बगल बनी कब्रें; युद्ध के साथ भुखमरी-बीमारी की दोहरी मार
शूटआउट के मामले में हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि 28 अक्टूबर को कनाडा के ओंटारियो प्रांत के मिल्टन शहर में एक शूटआउट हुआ था.
इस मामले में कनाडा की स्थानीय HRPS यानी हैल्टन पुलिस ने 29 अक्टूबर को बयान जारी कर बताया था कि इस शूटआउट में शामिल दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
बयान के मुताबिक हैल्टन हिल्स निवासी एक 25 वर्षीय एक घायल शख्स ने सर्रे बीसी निवासी 28 वर्षीय शख्स पर जानबूझकर गोली चलाने का आरोप लगाया था, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.
हालांकि, इस दौरान उन दोनों की पहचान नहीं उजागर की गई थी. फिर रविवार (10 नवंबर) को सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया था कि दो संदिग्धों में से एक संदिग्ध अर्शदीप डल्ला ही है. अब MEA ने बताया कि उसे भारत ले आया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के नक्शेकदम पर चला भारत का पड़ोसी देश! संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाने की तैयारी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram