Home RegionalUttar Pradesh अरे यूपी में ये क्या हो रहा है… गिफ्ट में मिली साड़ी की कम कर दी लंबाई, डिनर सेट का वजन भी दिया घटा

अरे यूपी में ये क्या हो रहा है… गिफ्ट में मिली साड़ी की कम कर दी लंबाई, डिनर सेट का वजन भी दिया घटा

by JP Yadav
0 comment
यूपी में ये क्या हो रहा है… गिफ्ट में मिली साड़ी की लंबाई कर दी कम, डिनर सेट का वजन भी गया घट

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana Scam : डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि टेंडर करते समय सैंपल देखा गया था, जो वस्तुएं सैंपल में दिखाई गई थीं उनकी आपूर्ति न कर मानक विहीन सामग्री भेज दी गई.

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana Scam : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana) में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे हरदोई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ी गड़बड़ी की गई. इसमें सरकार की ओर से उपहार के रूप में मिली साड़ी की लंबाई ही कम कर दी गई. इतना ही नहीं, सरकार की ओर से मिले डिनर सेट का वजन भी घटा दिया गया. जांच के दौरान गड़बड़ी का खुलासा होने पर FIR दर्ज की गई है और जांच भी शुरू हो गई है.

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana Scam: सत्यापन में हुआ खुलासा

हुआ यूं कि हरदोई जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में नवविवाहित जोड़ों को योजना के तहत दिए जाने वाले उपहार नहीं दिए जा सके. वजह यह है कि उपहार की आपूर्ति का टेंडर जिस फर्म को मिला था, उसने सरकार के उपहार में ही खेल कर दिया. जांच में सामने आया कि दुल्हन को दी जाने वाली साड़ी आंकड़ों में साढ़े पांच मीटर दिखाई गई, लेकिन वितरण के लिए साढ़े चार मीटर की साड़ी ही दी गई. वहीं, नौ किलो ग्राम वजन के डिनरसेट की जगह साढ़े पांच किलोग्राम का डिनरसेट भेज गया. वहीं, सत्यापन के दौरान मामला पकड़ में आया तो जिलाधिकारी ने सामान वापस करा दिया. इसके बाद कार्रवाई की कड़ी में आपूर्तिकर्ता फर्म और प्रोपराइटर के खिलाफ डीएम मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर कोतवाली शहर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद जांच भी शुरू हो गई है.

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana Scam: क्या है सीएम सामूहिक विवाह योजना

यहां पर बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उपहार दिए जाते हैं. इनमें कपड़े, चांदी की बिछिया और पायल, डिनरसेट, कंबल, दीवार और घड़ी समेत अन्य जरूरी सामान शामिल हैं. हरदोई में समाज कल्याण विभाग की ओर से टेंडर की प्रकिया 20 दिन पहले पूरी कर ली गई थी और गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को आपूर्ति का टेंडर मिला था. इसके प्रोपराइटर हाथरस निवासी प्रदीप कुमार गाेयल हैं. बता दें कि सामान्य तौर पर उपहार में दी जाने वाली आपूर्ति आयोजन के तीन दिन पहले होती है और इसके आदेश भी प्रशासन की ओर से जारी होते हैं. वहीं, सामग्री आने पर इसका सत्यापन नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व वाली टीम करती है.

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana Scam: आपूर्ति से पहले जांच में खुलासा

इसी कड़ी में हरदोई में हुए कार्यक्रम के लिए 11 नवंबर तक उपहारों की आपूर्ति होनी थी, लेकिन बुधवार यानी 13 नवंबर की शाम आपूर्ति हुई. इस पर जब डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने सत्यापन कराया तो गड़बड़ी सामने आई गई. जांच में सामने आया कि साढ़े पांच मीटर की लंबाई वाली साड़ी का सैंपल दिखाया गया था, लेकिन जो आपूर्ति हुई उसकी लंबाई साढ़े चार मीटर ही निकली. इतना ही नहीं, स्टील के डिनरसेट का वजन आठ किलो होना चाहिए था, लेकिन यह साढ़े पांच किलो ही निकला. वहीं, सामग्री भेजने की निर्धारित समय सीमा का पालन भी नहीं किया गया. इस पर गायत्री फूड्स प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति की है. इसके प्रोपराइटर प्रदीप कुमार गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़ें: ‘मुसलमानों की हालत बिरयानी के तेज पत्ते जैसी’, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बयान से मची खलबली

Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana Scam: जल्द होगा समस्या का समाधान

डीएम के अनुसार, सभी नवविवाहितों के घरों पर उपहार पहुंचाए जाएंगे. अगले 10 दिन के अंदर उपहार पहुंचाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि किसी भी नवविवाहित जोड़े को परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही किसी कार्यालय का चक्कर काटने की आवश्यकता है. समस्या का समाधान जल्द करा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2024 : अगले 6 महीने में कब हैं विवाह के शुभ मुहूर्त? फटाफट नोट करें तारीख

इनपुट : सत्येंद्र कुशवाहा

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में गृह मंत्री अमित शाह पर चुनाव आयोग का एक्शन! हेलीकॉप्टर की ली गई तलाशी

यह भी पढ़ें:‘ विकास ने पर्यावरण संकट को जन्म दिया’, विकसित भारत इवेंट में जानें क्यों कही मोहन भागवत ने ऐसी बात

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00