Home Topic Tourist Places Of Delhi: दिल्ली के 10 ऐसे पर्यटन स्थल, जहां आपको एक बार जरूर घूमना चाहिए

Tourist Places Of Delhi: दिल्ली के 10 ऐसे पर्यटन स्थल, जहां आपको एक बार जरूर घूमना चाहिए

by Pooja Attri
0 comment
Tourist Places Of Delhi

Introduction

Tourist Places Of Delhi: राजधानी दिल्ली अपने इतिहास, संस्कृति और लजीज खाने के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां ऐसे अनेक पर्यटन स्थल मौजूद हैं जो घूमने के लिए बेहतरीन हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो घूमने का शौक रखते हैं, तो आज हम आपके लिए दिल्ली की 10 ऐसी जगहें लेकर आए हैं, जो पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं हैं. इन शानदार जगहों पर आप छुट्टियों के दिन आराम से घूम सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं दिल्ली की वो 10 जगहें.

Table of Content

  • अक्षरधाम मंदिर
  • इंडिया गेट
  • इंडिया हैबिटेट सेंटर
  • अक्षरधाम मंदिर
  • लोटस टेम्पल
  • इस्कॉन मंदिर
  • कुतुब मीनार
  • चांदनी चौक
  • छत्तरपुर मंदिर
  • जंतर मंतर
  • जामा मस्जिद

अक्षरधाम मंदिर

अक्षरधाम मंदिर दिल्ली के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है, जो भगवान स्वामीनारायण को समर्पित एक भव्य मंदिर है. ये मंदिर अपनी भव्य कलाकृतियों, मनोरम मूर्तियों और वास्तुकला के लिए मशहूर है. अगर आप दिल्ली घूमने के लिए आ रहे हैं तो ये मंदिर निश्चित रूप से देखने लायक है. आइए जानते हैं अक्षरधाम मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

किसने बनवाया – बोचसनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BSP) द्वारा अक्षरधाम मंदिर का निर्माण कराया गया.
कब बनवाया – इस मंदिर को बनवाने का कार्य साल 2005 में पूरा हुआ था.
एंट्री फीस – अक्षरधाम मंदिर में आप निःशुल्क प्रवेश कर सकते हैं.
मंदिर खुलने का समय – अधरधाम मंदिर में विजिट करने का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक है.
निकटतम मेट्रो स्टेशन – अक्षरधाम मंदिर में अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाइन) के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है.

इंडिया गेट

दिल्ली के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में से एक है इंडिया गेट. ये वीरता और बलिदान का प्रतीक है, जिसका निर्माण प्रथम विश्व युद्ध और तीसरे अफगान युद्ध में हुए शहीद भारतीय सैनिकों की याद में करवाया गया था. इंडिया गेट की खासियत है कि इसे ग्रेनाइट और लाल बलुआ पत्थर से बनवाया गया है. ये एक 42 मीटर ऊंचा स्मारक है, जो अपनी कला और भव्यता के लिए जाना जाता है. आइए जानते हैं इंडिया गेट से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

किसने बनवाया – इंडिया गेट को सर एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया था, जिसका निर्माण 1931 में करवाया गया था.
कब बनवाया – इंडिया गेट का निर्माण कार्य 1919 में शुरू हुआ और 1931 में बनकर तैयार हुआ.
एंट्री फीस – इंडिया गेट विजिट करने के लिए आपको कोई एंट्री फीस नहीं देनी पड़ती.
खुलने का समय – आप जब चाहें इंडिया गेट घूम सकते हैं.
निकटतम मेट्रो स्टेशन – अगर आप इंडिया गेट देखना चाहते हैं तो यहां खान मार्केट मैट्रो स्टेशन पर उतरकर आप इसके खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं.

इंडिया हैबिटेट सेंटर

दिल्ली में स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर बहुआयामी कला और संस्कृति के प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन जगह है. इंडिया हैबिटेट सेंटर संगीत कार्यक्रमों, फिल्म स्क्रीनिंग, कला प्रदर्शनियों, साहित्यिक कार्यक्रमों और थिएटर प्रस्तुतियों समेत कई कार्यक्रमों की मेजबानी करता है. आइए जानते हैं इंडिया हैबिटेट से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

किसने बनवाया – इंडिया हैबिटेट का निर्माण साल 1984 में केंद्र हुडको के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने करवाया था.
कब बनवाया – इंडिया हैबिटेट का निर्माण कार्य साल 1976 में पूरा हुआ था.
एंट्री फीस – इंडिया हैबिटेट सेंटर में आपको फ्री में एंट्री मिल जाती है.
खुलने का समय – यहां पर आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक विजिट कर सकते हैं.
निकटतम मेट्रो स्टेशन – अगर आप यहां मेट्रो से जाना चाहते हैं तो निकटतम स्टेशन लोधी रोड है.

इस्कॉन मंदिर

इस्कॉन मंदिर दिल्ली के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है. यह मंदिर बांके बिहारी और राधा मां को समर्पित है. इस्कॉन टेंपल न सिर्फ अपनी स्थापत्य कला और भव्यता के लिए जाना जाता है, बल्कि यह विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों और उत्सवों के आयोजन के लिए भी मशहूर है. आइए जानते हैं इस्कॉन मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

किसने बनवाया – अंतरराष्ट्रीय सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) द्वारा इस मंदिर का निर्माण 1970 के दशक में हुआ.
कब बनवाया – इस्कॉन मंदिर 1978 में बनकर तैयार हुआ था.
एंट्री फीस – इस्कॉन मंदिर को आप फ्री में विजिट कर सकते हैं. यहां कोई एंट्री फीस नहीं लगती.
खुलने का समय – इस मंदिर को सुबह 4:30 मिनट से लेकर रात 10 :30 मिनट तक विजिट किया जा सकता है.
निकटतम मेट्रो स्टेशन – इस्कॉन मंदिर तक पहुंचने के लिए हैवलॉक स्क्वायर निकटतम मेट्रो स्टेशन है.

लोटस टेम्पल

लोटस टेम्पल दिल्ली के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है. यह कमल के फूल की शेप में बना हुआ खूबसूरत मंदिर है, जो अपनी अनोखी वास्तुकला, भव्यता और शांतिपूर्ण वातावरण की वजह से पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है. जानते हैं दिल्ली के फेमस लोटस टेम्पल से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

किसने बनवाया – लोटस टेम्पल को लुईस बोर्गोईस द्वारा 1981 में डिजाइन किया गया था.
कब बनवाया – इस मंदिर का निर्माण कार्य साल 1986 में पूरा हुआ था.
प्रवेश शुल्क – दिल्ली के इस लोकप्रिय मंदिर को आप बिना किसी एंट्री फीस के विजिट कर सकते हैं.
खुलने का समय – लोटस टेम्पल को आप सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक विजिट कर सकते हैं.
निकटतम मेट्रो स्टेशन – यहां निकटतम मेट्रो स्टेशन कमल मंदिर (ब्लू लाइन) है.

कुतुब मीनार

कुतुब मीनार दिल्ली के लोकप्रिय स्मारकों में से एक है. इसे अपनी स्थापत्य कला और भव्यता के लिए जाना जाता है. 73 मीटर ऊंची इस मीनार का निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ था, जिसे पत्थर और ईंट से बनवाया गया था. जानते हैं कुतुब मीनार से जुड़ी कुछ रोचक बातें.

किसने बनवाया – कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1193 में कुतुब मीनार का निर्माण शुरू करवाया था.
कब बनवाया – 12वीं शताब्दी में निर्मित हुए क़ुतुब मीनार का निर्माण कार्य 3 चरणों में पूरा हुआ, जिसे पूरा होने में लगभग 40 साल लगे.
एंट्री फीस – कुतुब मीनार की एंट्री फीस भारतीय नागरिकों के लिए 30 रुपये और विदेशी नागरिकों के लिए 500 रुपये है.
खुलने का समय – कुतुब मीनार को आप सुबह 7 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक विजिट कर सकते हैं.
निकटतम मेट्रो स्टेशन – कुतुब मीनार तक पहुंचने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन कुतुब मीनार ही है.

चांदनी चौक

चांदनी चौक दिल्ली के सबसे व्यस्त और फेमस बाजारों में से एक है. यह 17वीं शताब्दी से दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में से एक रहा है. ये मार्किट कपड़े, मसाले, गहने, हस्तशिल्प और खाने की लजीज चीजों के लिए लोकप्रिय है. अब जानते हैं दिल्ली की सबसे बिजी मार्केट चांदनी चौक से जुड़ी रोचक बातें.

किसने बनवाया – चांदनी चौक मार्केट को जहांआरा बेगम ने बनवाया था, जो मुगल सम्राट शाहजहां की बेटी थीं.
कब बनवाया – चांदनी चौक बाजार की शुरुआत 17वीं शताब्दी में हुई थी.
एंट्री फीस – ये बाजार सबके लिए खुला रहता है इसलिए यहां कोई एंट्री फीस नहीं ली जाती.
खुलने का समय – यहां की ज्यादातर दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुली रहती है. वहीं, कई दुकानें देर रात तक भी खुलती हैं.
निकटतम मेट्रो स्टेशन – यहां पहुंचने के लिए निकटतम मैट्रो स्टेशन चांदनी चौक है.

छतरपुर मंदिर

साउथ दिल्ली में स्थित छतरपुर मंदिर पर्यटकों के बीच खासा मशहूर है. ये मंदिर भगवान लक्ष्मी नारायण को समर्पित है, जो अपनी सुंदर मूर्तियों, शांत वातावरण और भव्य वास्तुकला के लिए जाना जाता है. आज हम आपको दिल्ली के जाने-माने छत्तरपुर मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएंगे.

किसने बनवाया – छतरपुर मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में महाराजा जयसिंह ने करवाया था.
कब बनवाया – इस मंदिर का निर्माण कार्य 1778 में शुरू हुआ था, जो 1793 में बनकर तैयार हुआ था.
एंट्री फीस – इस मंदिर में जाने के लिए किसी तरह की एंट्री फीस नहीं लगती.
खुलने का समय – छतरपुर मंदिर को आप सुबह 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक विजिट कर सकते हैं.
निकटतम मेट्रो स्टेशन- ये मंदिर छतरपुर मंदिर मेट्रो स्टेशन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है.

जंतर मंतर

जंतर मंतर दिल्ली के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. इसका निर्माण 18वीं शताब्दी में खगोल विज्ञान के प्रबल प्रेमी जयपुर के राजा सवाई जय सिंह द्वितीय द्वारा करवाया गया था. यहां है जंतर मंतर से जुड़ी अहम जानकारी.

किसने बनवाया – जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने जंतर मंतर का निर्माण करवाया था.
कब बनवाया – जंतर मंतर को 1710 से 1728 के बीच बनवाया गया था.
एंट्री फीस – भारतीय नागरिकों को जंतर मंतर में प्रवेश के लिए 30 रुपये और विदेशी नागरिकों को 500 रुपये का भुगतान करना पड़ता है.
खुलने का समय – जंतर मंतर को आप सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक विजिट कर सकते हैं.
निकटतम मेट्रो स्टेशन – जंतर मंतर के लिए निकटतम मैट्रो स्टेशन की बात की जाए तो चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन यहां से 1 किलोमीटर की दूरी पर है.

जामा मस्जिद

दिल्ली में स्थित जामा मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद है, जिसे मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा 17वीं शताब्दी में बनवाया गया था. यह मुगल वास्तुकला का एक बेहतरीन नमूना है. लाल बलुआ पत्थर से बनी इस मस्जिद में 2 गुंबद और 4 मीनार हैं. इस मस्जिद का आंगन इतना बड़ा है कि इसमें 25,000 लोग एक साथ नमाज पढ़ सकते हैं. अब इस भव्य मस्जिद से जुड़ी अहम बातें भी जान लेते हैं.

किसने बनवाया – जामा मस्जिद का निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा करवाया गया था.
कब बनवाया – इसका निर्माण कार्य 1650 से लेकर 1656 में पूरा हुआ था.
एंट्री फीस – जामा मस्जिद को विजिट करने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगता.
खुलने का समय – यहां पर आप सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक (शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक बंद) तक विजिट कर सकते हैं.
निकटतम मेट्रो स्टेशन – यहां पर आप चावड़ी बाजार या लाल किला मेट्रो स्टेशन के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं.

Conclusion

देश की राजधानी दिल्ली न सिर्फ अपने धार्मिक स्थलों बल्कि, ऐतिहासिक स्मारकों के लिए लोकप्रिय है. इसके अलावा दिल्ली खाने और खरीदारी के शौकीन लोगों के लिए बेस्ट प्लेस है. अगर आप छुट्टियों में दिल्ली घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन अद्भुत पर्यटन स्थलों को विजिट करना बिल्कुल न भूलें. वैसे भी दिलवाली दिल्ली अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए हमेशा तैयार रहती है.

यह भी पढ़ेंः Jaipur Tourist Places: ये हैं जयपुर में घूमने की 4 खूबसूरत जगहें

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00