Chhattisgarh Naxal Encounter: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस नक्सल विरोधी अभियान में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए.
Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ से एक बार फिर से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर से सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हो गई.
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के जवानों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. हालांकि, इस नक्सल विरोधी अभियान में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए. 5 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है.
हथियारों का जखीरा भी हुआ बरामद
न्यूज एजेंसी PTI ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले इस से इस मुठभेड़ की पुष्टि कर दी है. कांकेर और नारायणपुर की सरहद से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर अबूझमाड़ के जगंलों में हुए इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को सुरक्षाबलों के जवानों ने ढेर कर दिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ शनिवार की सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. दरअसल, सुरक्षा बलों के जवानों को विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि जगंलों में कुछ नक्सली मौजूद हैं.
जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर आ गए. इसके बाद सुरक्षाबलों एक संयुक्त टीम जगंलों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत नक्सलियों की खोज में निकली. संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर सुरक्षाकर्मियों में फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई.
इस मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए. उनके पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है. साथ ही DRG यानी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान खिलेश्वर गावड़े और हीरामन यादव यादव जख्मी हो गए.
यह भी पढ़ें: किस देश में लगा लाशों का अंबार? घरों के बगल बनी कब्रें; युद्ध के साथ भुखमरी-बीमारी की दोहरी मार
इस साल अब तक 197 नक्सली हुए ढेर
घायल DRG के जवानों को राज्य की राजधानी रायपुर ले जाया गया है. दोनों ही जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
मुठभेड़ के बाद अबूझमाड़ के जगंलों में बड़े पैमाने पर अभियान अभी भी जारी है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में जारी नक्सल विरोधी अभियान में सीमा सुरक्षा बल (BSF), जिला रिजर्व गार्ड ( DRG) और विशेष कार्य बल (STF) के जवान शामिल हैं.
जानकारी इस बात की भी है कि नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी का मेंबर अभय भी मौके पर मौजूद है. उसे ही घेरने के लिए संयुक्त टीम बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चला रही है.
इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ को मिलाकर इस साल अब तक बस्तर में हुए अलग-अलग मुठभेड़ों में 197 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इसमें बस्तर जोन के कांकेर और नारायणपुर समेत सात जिले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात, इन इलाकों में AFSPA लागू; जानें कैसे हैं हालात
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram