The Fable: बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘द फैबल’ को 38वें लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है.
16 November, 2024
The Fable: जब बात होती है बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स की तब मनोज बाजपेयी का जिक्र जरूर होता है. देश में तो उनके काम की तारीफ होती ही है लेकिन विदेश में भी उनके कम कद्रदान नहीं हैं. अब उनकी फिल्म \’द फैबल’ ने यूके में 38वें लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है. आपको बता दें कि राइटर-डायरेक्टर राम रेड्डी की फिल्म ‘द फैबल’ ने कॉन्स्टेलेशन फीचर फिल्म कॉम्पटीशन में अवॉर्ड जीता है. इसे दुनिया भर के बेस्ट लीडिंग सिनेमा अवॉर्ड्स में से एक माना जाता है.
क्या है कहानी
‘द फैबल’, एक अमेरिकी-भारतीय व्यक्ति ‘देव’ की कहानी है जिसका किरदार मनोज बाजपेयी ने निभाया है. जो भारती में फैले फलों के बगीचों की अपनी विशाल संपत्ति को लेकर परेशना है, क्योंकि उसके बगीचों मे रहस्यमय तरीके से आग लग जाती है. वहीं, अपनी फिल्म को मिले इंटरनेशनल अवॉर्ड के बाद मनोज बाजपेयी ने कहा कि उन्हें लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘द फैबल’ को मिले सम्मान पर गर्व है. इसके अलावा मनोज बाजपेयी ने फिल्म के डायरेक्टर राम रेड्डी की भी तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा- ‘लीड्स में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतना न सिर्फ हमारी जीत है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का क्षण है.’
ये सम्मान भी मिला
मनोज बाजपेयी के अलावा ‘द फैबल’ में प्रियंका बोस, दीपक डोबरियाल और तिलोत्तमा शोम जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. आपको बता दें कि अक्तूबर में मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘द फैबल’ ने 2024 MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल जूरी अवॉर्ड भी जीता था. इसके अलावा बात करें एक्टर की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो जल्द ही वह मिलाप जावेरी की अगली फिल्म ‘राख’ में दिखाई देंगे. ये फिल्म अगले साल जुलाई के महीने में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ेंः तेलंगाना सरकार के नोटिस के बाद दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब, कहा-‘आंधी रोके तो हम तूफान…’
यह भी पढ़ेंः सुभाष घई को द्रोणाचार्य मानते हैं इम्तियाज अली, ‘रॉकस्टार’ बनाने वाले ने कहा-‘उनसे बहुत कुछ सीखा है’