Manipur Violence : मणिपुर में 11 नवंबर को सुरक्षाबलों की ओर से 10 सशस्त्र उग्रवादियों को मार गिराए जाने के बाद राज्य में एक बार फिर अशांति है. शनिवार को एक बार फिर भीड़ ने हिंसक प्रदर्शन किया.
Manipur Violence: उत्तर पूर्व के अहम राज्य मणिपुर में एक बार भीड़ हिंसक हो गई है. तोड़फोन के साथ आगजनी की घटनाएं भी सामने आ रही है. हिंसक भीड़ ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए राज्य के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के दामाद के घर में घुसकर फर्नीचर तक जला दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जिरीबाम जिले से लापता 6 लोगों के शव मिलने के बाद शनिवार को इंफाल घाटी के कई हिस्सों में सैकड़ों लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि हिंसा अशांति पड़ोसी राज्य दक्षिण असम और मिजोरम तक फैल गई है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
Manipur Violence: प्रदर्शनकारियों में अधिकतर महिलाएं
राज्य पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर महिलाएं थीं. इन महिलाओं ने इंफाल पश्चिम जिले के क्वाकेथेल इलाके और इंफाल पश्चिम जिले के सागोलबंद तेरा में वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए टायर जलाकर मुख्य सड़कों को बंद कर दिया. विरोध प्रदर्शन की कड़ी में इंफाल में भीड़ ने शनिवार को मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के दामाद के आवास में घुसकर फर्नीचर जला दिया. इस दौरान लोगों का एक ग्रुप गेट खटखटाता हुआ देखा गया.
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के बाद राहुल गांधी की हुई जांच, कांग्रेस ने EC अधिकारियों पर खड़े किए सवाल
Manipur Violence: दुकानें और बाजार बंद
उधर, बिष्णुपुर जिले के निंगथौखोंग और इंफाल पूर्वी जिले के लामलोंग में लोकल लोग भी हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आए. पुलिस ने बताया कि मणिपुर के मुख्य बाजार ख्वाइरामबंद में महिला विक्रेताओं ने हत्या के खिलाफ विरोध रैली निकाली, जबकि इंफाल में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए थे. दरअसल, तीन शवों की बरामदगी की खबर फैलते ही इलाके में दुकान और बाजार बंद हो गए.
Manipur Violence: पिछले कुछ दिनों से राज्य में हालात नाजुक
उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि मणिपुर में तैनात सभी सुरक्षा बलों को राज्य में व्यवस्था और शांति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से हालात नाजुक हैं. उधर, मणिपुर में पिछले सोमवार को हिंसा का एक नया दौर शुरू हो गया, जब 11 संदिग्ध उग्रवादियों ने मणिपुर के जिरीबाम जिले में पुलिस स्टेशन और उससे सटे सीआरपीएफ कैंप पर अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया. इसके बाद जवाबी गोलीबारी में वे मारे गए. एक दिन बाद ही उसी जिले से उग्रवादियों ने महिलाओं और बच्चों सहित छह लोगों का अपहरण कर लिया था.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh में बड़ा ऑपरेशन, 5 नक्सली ढेर; लीडर की तलाश में जुटे सुरक्षाबलों के जवान