केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने कहा है कि हर विधानसभा चुनावों के दौरान आयकर विभाग ने पहले के मुकाबले ज्यादा नकदी जब्त की है। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ऐसे मामलों के अलावा उन मामलों की भी जांच कर रहा है, जिनमें आयकर कर्मियों ने छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में बेहिसाब मुद्रा और आभूषणों का पता चला है।
निर्वाचन आयोग ने अलग-अलग राज्यों के चुनाव के दौरान नकदी की जब्ती के बारे में भी बात की है। आयोग ने पिछले साल नवंबर में जारी एक आधिकारिक बयान में घोषणा की थी कि 5 राज्यों मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में चुनावों के दौरान बरामदगी में महत्वपूर्ण और वृद्धि हुई है।
आयोग के मुताबिक इन 5 राज्यों में 1,760 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के सामान जब्त किए गए हैं। जिनमें नकदी, आभूषण, मादक पदार्थ, शराब और कुछ सामान शामिल हैं। ये इन राज्यों में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में हुई जब्ती से 7 गुणा से ज्यादा है।