Home Latest उद्धव ठाकरे की रैली का मंच हिलने से चारों तरफ मचा हड़कंप, सिक्युरिटी ने संभाला मोर्चा; देखें वीडियो

उद्धव ठाकरे की रैली का मंच हिलने से चारों तरफ मचा हड़कंप, सिक्युरिटी ने संभाला मोर्चा; देखें वीडियो

by Sachin Kumar
0 comment
Uddhav Thackeray rally commotion stage started shaking security viral video

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया है और सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए जनसभाएं कर रही हैं. इसी बीच रैली के दौरान उद्धव ठाकरे के मंच हिलने की खबर सामने आई.

17 November, 2024

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 18 नवंबर को चुनाव प्रचार थम जाएगा और प्रचार करने के अंतिम दौर में पहुंचने के बाद सभी राजनीतिक दल रैली-जनसभा के माध्यम से मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार को एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे जहां उनका मंच हिल गया और चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि जब कार्यक्रम समाप्ति की ओर था उस वक्त अचानक मंच हिलने लगा.

मंच हिलने का वीडियो हुआ वायरल

रैली में जब मंच हिला तो ऐसा लगा कि मानो यह अभी गिर जाएगा लेकिन बड़ी घटना होने से बच गई. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने मंच हिलने के तुरंत बाद सिक्युरिटी और पार्टी पदाधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से स्थिति को संभाल लिया. यह रैली शिवसेना (उद्धव गुट) के उम्मीदवार राजन विचारे के समर्थन में आयोजित की गई थी और इस रैली में पूर्व सांसद विनायक राउत भी मौजूद थे अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गद्दारों को वोट न दें

इसी बीच मुंबई से उद्धव ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बालासाहेब का सच्चा शिवसैनिक कभी भी किसी की पीट पर छुरा नहीं भोंकता है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वह इस विधानसभा चुनाव में गद्दारों को कतई वोट न दें. साथ ही उद्धव ने देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा और कहा कि डिप्टी सीएम की तरफ से ‘वोटों के धर्म-युद्ध’ का आह्वान करना क्या चुनाव आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाता क्या? बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के चुनावी गीत जय भवानी, जय शिवाजी शब्द हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें- हाइपरसोनिक मिसाइल का भारत ने किया सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने बताया एतिहासिक क्षण

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00