Manipur Violence : जिरीबाम में तीन महिला और बच्चों की हत्या होने के बाद राज्य में हिंसा एक बार फिर भड़क चुकी है. गुस्साई भीड़ ने तीन मंत्री और एक विधायक के आवास को आग के हवाले कर दिया.
17 November, 2024
Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा एक बार फिर भड़क चुकी है और उग्र भीड़ ने इंफाल घाटी के विभिन्नों जिलों चार विधायकों का आग के हवाले कर दिया, जिसमें तीन BJP और एक कांग्रेस विधायक के घर में आग लगा दी है. वहीं, गुस्साई भीड़ जब मुख्यमंत्री एन बीरेन के पैतृक आवास में आग लगाने के लिए आगे बढ़ी तो उसे सुरक्षा बलों ने उसे विफल कर दिया. हिंसक विरोध प्रदर्शन की ताजा घटनाएं शनिवार की रात शुरू हुई जब जिरीबाम जिले में उग्रवादी द्वारा तीन महिला औरक बच्चों की हत्या से उत्तेजित लोगों ने शनिवार को राज्य के तीन मंत्रियों और 6 विधायकों के आवासों पर हमला कर दिया, इसके बाद प्रशासन ने अनिश्चितकालीन के लिए कर्फ्यू घोषित कर दिया.
शाह ने रैलियां की रद्द
मणिपुर में हिंसक भड़कने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र में रैलियां रद्द कर दीं और दिल्ली की तरफ लौट आए. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री पूर्वोत्तर राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री पूर्वोत्तर राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक कर सकते हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र चुनाव प्रचार में BJP के अभियान के तहत कुछ चुनावी रैलियों में भी हिस्सा लेना था, लेकिन मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद सभी रैलियों को स्थगित कर दिया गया. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा अधिकारियों एक टीम जल्द ही मणिपुर का दौरा करेगी और स्थिति का आकलन करेगी ताकि राज्य सरकार को स्थिति से निपटने में मदद की जा सके.
घर में नहीं था परिवार कोई भी सदस्य
वहीं, मणिपुर सरकार के अधिकारियों ने बताया कि गुस्साए लोगों ने निंगथौखोंग में लोक निर्माण मंत्री गोविंददास कोंथौजम, लैंगमीडोंग में हियांगलाम के भाजपा विधायक वाई राधेश्याम, थौबल जिले में वांगजिंग टेंथा के भाजपा विधायक पाओनम ब्रोजेन और इंफाल पूर्वी जिले में खुंड्राकपम के कांग्रेस विधायक ‘थ लोकेश्वर’ के घरों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने कहा कि जब हिंसक भीड़ ने उनके आवासीय परिसरों में धावा बोला तो संपत्तियों में तोड़फोड़ की और घरों में भीषण आग लगा दी, लेकिन खुश-नसीबी की बात यह रही कि विधायक और उनके परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था. जानकारी के अनुसार दमकल विभाग की गाड़ियां ने मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें- Kailash Gahlot: कौन हैं कैलाश गहलोत? अपने इस्तीफे से बढ़ाई केजरीवाल और AAP की टेंशन