Vikash Yadav-Gurpatwant Singh Pannun Case: FBI ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के मामले में विकास यादव पर आरोप तय किए थे.
Vikash Yadav-Gurpatwant Singh Pannun Case: अमेरिका में रहने वाले खालिस्तान का समर्थन करने वाले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की साजिश रचने के आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया है.
इसे लेकर विकास यादव ने दिल्ली की कोर्ट में एप्लिकेशन दाखिल की है. इस पर दिल्ली की कोर्ट ने उसे व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी है. बता दें कि अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने विकास यादव की तस्वीर जारी कर मोस्ट वांटेड बताया था.
3 फरवरी को अदालत में पेश होने का निर्देश
बता दें कि, अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने 18 अक्टूबर को गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या की साजिश रचने के मामले में विकास यादव पर आरोप तय किए थे. साथ ही उसका तस्वीर जारी कर मोस्ट वांटेड बताया था. इसके अलावा उसे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भी आरोपी बनाया गया है.
इसके अलावा दिल्ली में एक व्यवसायी से जबरन वसूली और अपहरण का भी आरोप लगाया है. इस पर दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई होनी थी.
ऐसे में विकास यादव ने कोर्ट में एप्लिकेशन दाखिल कर कहा कि FBI की ओर से तस्वीरों के अलावा उसके घर के पते जैसी डिटेल्स को सार्वजनिक कर दिया गया है. इससे उसकी जान के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है. कोर्ट ने उसकी मांग को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई पर 3 फरवरी को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: 65 साल पुराने कानून को खत्म करेगी केंद्र सरकार! सांसदों के निलंबन पर भी बन सकते हैं नए कानून
FBI ने लगाए हैं विकास यादव पर गंभीर आरोप
बता दें कि गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश को लेकर FBI ने अपने चार्जशीट में बताया था कि पूर्व रॉ (RAW) एजेंट विकास यादव ने निखिल गुप्ता को भी इस साजिश में शामिल किया था.
इसके बाद निखिल गुप्ता ने विकास यादव के निर्देश पर कॉन्ट्रैक्ट किलर से कॉन्टैक्ट किया. हालांकि, वह अमेरिका के DEA यानी ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन का एक सीक्रेट एजेंट था. ऐसे में साजिश का खुलासा हो गया. FBI ने बताया कि इस हत्या के लिए 1 लाख डॉलर यानी करीब 83 लाख रुपये देने का वादा किया गया था.
बता दें कि विकास यादव को दिल्ली पुलिस भी गिरफ्तार कर चुकी है. दिल्ली के दिल्ली में एक व्यवसायी से जबरन वसूली और अपहरण के मामले में 18 दिसंबर को उसे गिरफ्तार किया गया था.
इसी दौरान व्यापारी ने विकास यादव और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संबंधों का खुलासा किया. व्यापारी ने कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई ने विकास को उसे मारने सुपारी दी थी.
यह भी पढ़ें: मणिपुर के बाद सुलगेगा ये राज्य! अलगाववादियों ने दी हथियार उठाने की धमकी, टेंशन में सरकार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram