Home RegionalDelhi Delhi में वायु प्रदूषण बेकाबू! लागू हुआ GRAP-4, जानें राजधानी में क्या-क्या लगी पाबंदियां?

Delhi में वायु प्रदूषण बेकाबू! लागू हुआ GRAP-4, जानें राजधानी में क्या-क्या लगी पाबंदियां?

by Divyansh Sharma
0 comment
AQI-Air Pollution In Delhi-NCR grap four implemented know restrictions list

AQI-Air Pollution In Delhi-NCR: रविवार (17 नवंबर) से दिल्ली-NCR में GRAP यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है.

AQI-Air Pollution In Delhi-NCR: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर तक पहुंचता जा रहा है. हालात इस कदर खराब हैं कि दिल्ली-NCR के कई इलाकों में AQI 500 तक पहुंचने वाला है.

इस बीच रविवार (17 नवंबर) से दिल्ली-NCR में GRAP यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण को लागू कर दिया गया है. इसके तरह दिल्ली-NCR कई तरह की गतिविधियों पर कड़ा प्रतिबंध लागू हो जाएगा. इस दौरान ट्रकों की एंट्री पर भी पूरी तरह से बैन लग जाएगा.

इन पर रहेगा प्रतिबंध

दिल्ली में GRAP-4 के लागू होने के साथ ही कई चीजों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. सरकार की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि इसमें सबसे पहले दिल्ली में ट्रकों के आने पर पूरी तरह से बैन रहेगा.

GRAP-4 के लागू होते ही ट्रकों को दिल्ली की सीमाओं पर रोक दिया जाएगा. हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाएं के लिए ट्रकों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी.

इसके साथ ही EV, CNG, BS-VI डीजल को छोड़कर दिल्ली के बाहर पंजीकृत LCVS यानी हल्के कमर्शियल वाहनों (आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर) को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.

दिल्ली में रजिस्टर्ड डीजल से चलने वाली सभी MGVS यानी मध्यम माल वाहन और HGVS यानी भारी माल वाहन (आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर) को चलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है.

वहीं, राजमार्गों, सड़कों, फ्लाईओवर, ओवर ब्रिज, बिजली, पाइपलाइनों से जुड़ी परियोजनाओं के लिए निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलेशन पर पाबंदी लगाई गई है.

इसके अलावा स्कूलों को कहा गया है कि वह कक्षा-11 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन मोड में क्लासेज शुरू कर सकती हैं.

केंद्र सरकार, दिल्ली-NCR की सार्वजनिक, नगरपालिका और निजी कार्यालय 50 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति देने पर निर्णय ले सकते हैं.

साथ ही राज्य सरकारों को आपातकालीन उपायों पर विचार करने के लिए कहा गया है. वाहनों को ऑड-ईवन के आधार पर चलाने की अनुमति देने की बात भी कही गई है.

यह भी पढ़ें: मणिपुर के बाद सुलगेगा ये राज्य! अलगाववादियों ने दी हथियार उठाने की धमकी, टेंशन में सरकार

शनिवार के मुकाबले रविवार हालात हुए बेकाबू

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली और NCR में शनिवार के मुकाबले रविवार को हालात और भी बेकाबू हो गए. रविवार की शाम 4 बजे तक दिल्ली में औसत AQI 450 तक पहुंच गया.

बता दें कि शनिवार को 24 घंटे का AQI 417 था. 450 तक AQI पहुंचना वायु गुणवत्ता की गंभीर श्रेणी को दर्शाता है.

रविवार को CPCBC यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिले आकंड़ों के अनुसार 40 निगरानी स्टेशनों में से 32 स्टेशनों पर AQI 400 से ज्यादा दर्ज किया गया.

वायु प्रदूषण को रोकने के लिए इससे पहले GRAP यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण को लागू किया गया था. इसके बाद भी AQI कम नहीं हो रहा है.

बता दें कि पूरे दिल्ली-NCR में निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. वहीं, दिल्ली-NCR की सड़कों पर रोजाना पानी का छिड़काव अनिवार्य कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Delhi में GRAP-3 की पाबंदियों का नहीं दिखा असर! हरियाणा-राजस्थान में भी बिगड़े हालात

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00