IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत एक ओर ठंड बढ़ी है तो दूसरी ओर धुंध और प्रदूषण भी लोगों को परेशान करने लगा है. दिल्ली में GRAP 4 लागू कर दिया गया है.
IMD Weather Update: देशभर में मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. एक ओर उत्तर भारत में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है, जबकि दक्षिण के राज्यों में बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, यूपी समेत कई राज्यों में 18 नवंबर के अलावा आगामी कुछ दिनों तक घना कोहरा छाये रहने की संभावना है. वहीं, दक्षिण के अहम राज्य तमिलनाडु और केरल में अगले 12 से 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की आशंका है. देश की राजधानी में दिल्ली में तापमान में भी कमी हुई है. वहीं, राजधानी दिल्ली में ठिठुरन वाली ठंड की शुरुआत हो गई है.
IMD Weather Update: मुंबई और दिल्ली में छाई धुंध
मुंबई और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में घनी धुंध देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो सोमवार सुबह से ही धुंध छाई हुई है. इसके चलते वाहन चालकों को फॉग लाइट जलाकर अपना सफर तय करना पड़ रहा है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, सोनीपत, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत एनसीआर के सभी शहरों में धुंध के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में धुंध का असर फिलहाल कम नहीं होने वाला है. यह आगामी कुछ दिनों तक जारी रहेगा. मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
IMD Weather Update: यूपी-बिहार में में ठंड के बढ़ा धुंध का असर
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय धुंध और कोहरा देखने को मिल रहा है. वहीं, बढ़ती ठंड के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 15 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है. मौसम विभाग का भी अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक यानी सोमवार और मंगलवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ-साथ उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में सुबह और रात के समय बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. उधर, बिहार राज्य की बात करें तो बिहार में ठंड में इजाफा हुआ है. यहां पर सुबह शाम ठंड का एहसास हो रहा है. IMD ने सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पश्चिम और पूर्वी चंपारण, अररिया और किशनगंज में धुंध/कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें: IMD Weather Update: अगले सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का हाल? क्या बढ़ेगी ठंड? IMD ने जारी की भविष्यवाणी
IMD Weather Update: कहां होगी बारिश
इन सभी मौसमी परिस्थितियों के कारण, तमिलनाडु में 19 नवंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि इससे पहले तटीय आंध्र प्रदेश में 18 नवंबर को, केरल में 19 नवंबर तक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 18 नवंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल के माहे में 18 नवंबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी. इन राज्यों में आंधी तूफान व बिजली कड़कने की भी चेतावनी है, जबकि अंडमान और निकोबार में भी इस हफ्ते तक बारिश का अलर्ट है. तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी है. अरियालुर और कुड्डालोर के अलावा, कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, रामनाथपुरम, शिवगंगई, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, नागापट्टिनम और मयिलादुथुराई में बारिश हो सकती है. वहीं, केरल के कोझिकोड और वायनाड के अतिरिक्त त्रिशूर, एर्नाकुलम और इडुक्की में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.
यह भी पढ़ें: कब पड़ेगी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड? IMD ने कर दी भविष्यवाणी; नोट कर लें डेट