Mumbai Traffic : नितिन गडकरी ने मुंबई और ठाणे में कनेक्टिविटी को बदलने और यातायात भीड़ को कम करने के लिए सरकार की योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की.
18 November, 2024
Mumbai Traffic : देश विकास में राजमार्ग काफी बड़ी भूमिका निभाने का काम करते हैं और वर्तमान में इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी है कि वह भारत के रोड की दिशा किस ओर ले जाते हैं. इसी बीच केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तार के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि प्रस्तावित जल टैक्सी सेवा से लोग मुंबई में कहीं से भी 17 मिनट में नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक आसानी से पहुंच सकते हैं और यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा.
एयरपोर्ट पर की गई पूरी व्यवस्था
नितिन गडकरी ने मुंबई और ठाणे में कनेक्टिविटी को बदलने और यातायात भीड़ को कम करने के लिए सरकार की योजना के बारे में विस्तार से बात की. मंत्री ने कहा कि जल टैक्सी सेवा के लिए हवाई अड्डे के पास जेटी निर्माण पहले ही किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि मुंबई और ठाणे के आसपास के विशाल समु्द्री मार्गों का उपोयग करके हम यातायात और वायु प्रदूषण पर काफी हद कम कर सकते हैं. इसके अलावा गडकरी ने झीलों समेत छोटे जल निकायों में उतरने में सक्षम समुद्री विमानों को पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पारंपरिक रनवे की उपयोगिता कम होगी.
निवेशकों की तलाश कर रही है सरकार
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार इस परियोजना को जल्द विस्तार देने के लिए सक्रिय रूप से लगातार निवेशकों की तलाश कर रही है. साथ ही गडकरी ने नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उल्लेख करते हुए कहा कि इसके पूरी तरह शुरू होने पर बाहरी यातायात को डायवर्ट करने और महानगरीय क्षेत्रों में भीड़भाड़ को कम होने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने शहरी एरिया में माल ढोने वाले वाहनों की आवाजाही के मैनेजमेंट के लिए समाधान भी प्रस्तावित किए और एक क्रांतिकारी अंतर-शहर इलेक्ट्रिक बस सेवा की योजनाओं के बारे में भी बात की.
यह भी पढ़ें-Delhi में वायु प्रदूषण बेकाबू! लागू हुआ GRAP-4, जानें राजधानी में क्या-क्या लगी पाबंदियां?