Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच पुलिस ने रविवार को इंफाल के दोनों जिलों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया है. ये कर्फ्यू छह लोगों के मृत पाए जाने के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर लगाया गया. हालात को देखते हुए सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी लगी दी.
Manipur Violence: राज्य सरकार ने इस हिंसा के बाद 16 नवंबर 2024 को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का आदेश दिया. स्थानीय निवासी आरोप लगा रहे हैं कि उग्रवादियों ने इन लापता लोगों का अपहरण किया था. सुरक्षा बलों ने इंफाल की कुछ जगहों पर गश्त तेज कर दी है और कई विधायकों के आवासों के साथ-साथ सचिवालय, राज्य बीजेपी मुख्यालय और राजभवन की ओर जाने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर तैनाती बढ़ा दी है.
Manipur Violence: पिछले साल मई से जातीय संघर्ष से जूझ रहा मणिपुर
Manipur Violence: इंफाल पूर्व और पश्चिम, इंफाल घाटी के बिष्णुपुर, थौबल और काकचिंग जिलों में बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया, पिछले साल मई से जातीय संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में महिलाओं और बच्चों के शव मिलने के बाद प्रदर्शन और हिंसा के बाद हालात अस्थिर हो गए हैं.
Manipur Violence: एक परिवार के छह सदस्यों के अपहरण के बाद बढ़ा तनाव
Manipur Violence: मणिपुर में अधिकारियों ने एक मैतेई परिवार के छह सदस्यों के अपहरण और उसके बाद तीन अज्ञात शवों की बरामदगी को लेकर बढ़ते तनाव के बीच शनिवार को इम्फाल घाटी में फिर से कर्फ्यू लगा दिया और कम से कम सात जिलों में इंटरनेट निलंबित कर दिया, जबकि राज्य सरकार ने केंद्र से मणिपुर के कुछ हिस्सों में हाल ही में फिर से लागू किए गए अफस्पा को वापस लेने का आग्रह किया.
Manipur Violence: विरोध प्रदर्शन और कर्फ्यू की घोषणा
Manipur Violence: जिरीबाम में शव मिलने के बाद से तनाव बढ़ गया है और मणिपुर की राजधानी इंफाल में कर्फ्यू लगा दिया गया है. राज्य सरकार ने इस हिंसा के बाद शनिवार (16 नवंबर 2024) को स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का आदेश दिया. स्थानीय निवासी आरोप लगा रहे हैं कि उग्रवादियों ने भागते वक्त इन लापता लोगों का अपहरण किया था. इस मामले पर मैती संगठनों ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए दावा किया कि उग्रवादियों के हाथों ये लोग मारे गए हैं. हालांकि, पुलिस का कहना है कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है.