Introduction
Weekly Horoscope 18 to 24 November 2024 : हिंदू धर्म में कार्तिक और मार्गशीर्ष का महीना अंग्रेजी के महीने नवंबर में पड़ता है. स्वास्थ्य, व्यापार, नौकरी, करियर, प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन इस सप्ताह यानी 18-25 नवंबर के दौरान कैसा रहेगा? राशिफल (Weekly Horoscope) के अनुसार 18 नवंबर से 25 नवंबर तक का यह सप्ताह किन राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. वहीं, इस सप्ताह कुछ राशियों के जातकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. आचार्य राजा मिश्रा के सहयोग से इस स्टोरी में आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जा रहा है.
Table of Content
- साप्ताहिक राशिफल मेष राशि (Weekly Horoscope Aries)
- वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Taurus)
- साप्ताहिक मिथुन राशिफल (Weekly Horoscope Gemini)
- साप्ताहिक कर्क राशिफल (Weekly Horoscope Cancer)
- सिंह साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Leo)
- कन्या साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Virgo)
साप्ताहिक राशिफल मेष राशि (Weekly Horoscope Aries)
मेष राशि के जातकों की बात करें तो इस सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा लोगों को अपने प्रोफेशन में प्रतिष्ठा और पद-कद को बढ़ाने के मौके मिलेंगे. इस सप्ताह वरिष्ठजन दफ्तर में आपको कोई अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. यह आपके लिए एक अच्छा मौका होगा, जिसे बढ़िया तरह से निभाकर आप अपनी योग्यता और प्रतिभा को वरिष्ठजनों के समक्ष साबित कर सकते हैं. इसके अलावा इस राशि यानी मेष राशि के जातक अगर कोई काम पूरे मन से और भाव से करते हैं तो सफलता मिलनी तय है. इस दौरान नौकरी अथवा व्यवसाय या फिर कोई अन्य बड़ा और अहम निर्णय लेना चाहते हैं तो अपने करीबियों और शुभचिंतकों की राय को जरूर महत्व दें. लव लाइफ तो मेष राशि वालों की अच्छी रहेगी ही, साथ ही शादीशुदा लोगों के लिए भी यह सप्ताह अच्छा रहेगा. यह बात ध्यान रखनी होगी कि कोई भी निर्णय लेने के दौरान या पहले अपने पार्टनर की राय को जरूर अहमियत दें. अगर आप कारोबार अथवा व्यवसाय से जुड़े हैं तो इस सप्ताह लेन-देने के दौरान अधिक सतर्कता बरतें.
उपाय: शिवलिंग पर जल चढ़ाकर शिवाष्टकं का पाठ करें. यह आपको प्रतिदिन करना चाहिए.
वृषभ साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Taurus)
वृष अथवा वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद अहम रहने वाला है. करियर की बात करें तो आप जिस भी प्रोफेशन में हैं तो उसमें तरक्की होगी. आप जिस कार्यक्षेत्र में हैं, उसमें सीनियर्स के साथ-साथ सहयोगियों और जूनियर भी आप पर मेहरबान रहेंगे. अगर व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको मनचाहा लाभ मिलने के आसार बन रहे हैं. कारोबार के चलते यात्रा का योग है. इसी कड़ी में सप्ताह के उत्तरार्ध में इस राशि के जातकों को धार्मिक और मांगलिक कार्यों और समारोहों में शिरकत करने का मौका मिलेगा. प्रेमिका या फिर पति-पत्नी, रिश्ते-नाते की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है. प्रेम संबंध और पति-पत्नी के जीवन में मधुरता बनी रहेगी. संतान की ओर से कोई कष्ट नहीं होगा. कुल मिलाकर संतान के बीमार होने या फिर अन्य कष्ट से आप प्रभावित नहीं होंगे. वृष राशिवालों के मनचाहे कार्य इस सप्ताह पूरे होंगे. मनचाहा कार्य पूरा होने से आपका मन पूरी तरह से प्रफुल्लित रहेगा. यह स्थिति पूरे सप्ताह बनी रहेगी. अगर छात्र-छात्राएं परीक्षा और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे उन्हें कोई शुभ और अच्छी खबर मिल सकती है. कामकाजी महिलाओं-युवतियों को इस दौरान यानी इस सप्ताह विशेष उपलब्धि हासिल हो सकती है. यह भी ध्यान रखें कि इस दौरान आपके कद एवं पद में वृद्धि होने की संभावनाएं हैं. इसके चलते दफ्तर के साथ-साथ परिवार में भी मान-सम्मान बढ़ेगा.
उपाय: स्फटिक से बने श्रीयंत्र की पूजा एवं श्रीसूक्त का पाठ करें. यह आपको रोजाना करना होगा तभी फलदायक होगा.
साप्ताहिक मिथुन राशिफल (Weekly Horoscope Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहद शुभ रहेगा. इस पूरे सप्ताह कारोबार और व्यवसाय से जुड़े जातकों को विशेष लाभ और प्रगति का अवसर मिल सकता है. कारोबार और व्यवसाय में अगर विस्तार के बारे में सोच रहे हैं तो यह अच्छा समय होगा. अगर आपका कोई काम काफी समय से अटका हुआ है तो प्रभावी व्यक्ति की मदद लेने में कोई हर्ज नहीं है. इस सप्ताह आप अच्छे और प्रभावी तरीके से निर्णय लेंगे. आपके कामकाज की सराहना न केवल घर-परिवार में बल्कि कार्यक्षेत्र में भी होगी. यह भी ध्यान दें कि आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होनी तय है. जिस प्रोफेशन में आप हैं, उसमें आपको कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. जाहिर है इससे आपका मान और सम्मान बढ़ेगा. इस सप्ताह घर और वाहन के साथ-साथ जमीन-भूमि को बेचने और खरीदने का योग बना रहा है. आपको पैतृक संपत्ति मिलने के भी आसार बन रहे हैं. इस राशि के जातकों की लव लाइफ अच्छी रहेगी, जबकि अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. अगर आप शादीशुदा है तो पति-पत्नी के संबंध पूरे सप्ताह मधुर रहेंगे.
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी को दूर्वा एवं मोदक चढ़ाकर चालीसा का पाठ करें.
साप्ताहिक कर्क राशिफल (Weekly Horoscope Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा. सप्ताह के मध्य में आपकी मुलाकात किसी प्रिय व्यक्ति से हो सकती हैं. वह आपकी गर्लफ्रेंड या कोई पुराना दोस्त भी हो सकता है. इस सप्ताह घर-परिवार में धार्मिक और मांगलिक कार्य संपन्न होने का योग भी बन रहा है. वहीं, वीकेंड पर अचानक से किसी तीर्थ यात्रा पर निकलने का कार्यक्रम भी बन सकता है. लव लाइफ की बात करें तो प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए उतावलेपन से बचें, क्योंकि यह घातक हो सकता है. यह भी ध्यान रखें कि अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें, क्योंकि यही ईमानदारी रिश्तों को लंबे समय तक या कहें जीवनभर जीवंत बनाएगी. यह भी ध्यान रखें कि आत्मीय रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए लोगों की पीठ पीछे आलोचना या मजाक करने से बचें. कारोबार और नौकरी के लिए इस राशि के जातकों के लिए यह पूरा सप्ताह बहुत बेहतर रहने वाला है. सुस्ती की आदत आपके जीवन की कमजोरी हैं. कुछ कर दिखाने का मौका आए तो इसे नहीं गंवाएं, क्योंकि ईश्वर मौके बार-बार नहीं देता. ऐसे में अवसर मिलने पर कोई भी कदम सोच-समझकर उठाएं. प्रत्येक कार्य को जिम्मेदारी से समय पर बेहतर तरीके से पूरा करें. अपनी बात कहते समय संयम रखें और किसी का दिल नहीं दुखाएं. इससे आपकी बनती बात बिगड़ सकती है.
उपाय: ध्यान और योग करें तथा पूजा में आराध्य देवी के मंत्र का जप करें. यह रोजाना करना होगा.
सिंह साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Leo)
सिंह राशि के जातकों के लिए भी यह सप्ताह अहम साबित होने वाला है. अगर आप नौकरीपेशा हैं तो इस सप्ताह अपने सीनियर को नाराज करने से बचना होगा. ऐसा करना आपकी नौकरी और प्रमोशन दोनों के लिए घातक होगा. अपने उन शत्रुओं से बचना होगा, जो छिपकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं. सतर्क रहें और अपनी योजनाओं को सबके साथ शेयर करने से बचें. लव लाइफ की बात करें तो प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने पार्टनर पर अपना फैसला थोपने से बचें. शादीशुदा लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि खट्टी-मीठी तकरार के साथ इस राशि के लोगों का दांपत्य जीवन चलता रहेगा. यह सप्ताह सामान्य ही चलेगा और कुछ चमत्कार की उम्मीद नहीं करें. कारोबारी हैं तो पूरे सप्ताह ही बड़े उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आपको कारोबार में प्रतिद्वंद्वी से चुनौती मिल सकती है. धन की कमी के साथ आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या पेश आ सकती है. देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है. ऐसे में सिंह राशि के जातकों को बदलते मौसम में अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है.
उपाय: प्रतिदिन भगवान भास्कर को जल चढ़ाकर सूर्याष्टकं का पाठ करना लाभप्रद होगा.
कन्या साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ खास अच्छा नहीं रहने वाला है. इस पूरे सप्ताह कई बार मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ईश्वर के आशीर्वाद से और अपनी मेहनत से आप इस पर काबू पा सकते हैं. इस राशि के लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से कुछ बड़े खर्च का सामना करना पड़ सकता है. इसके चलते आपका बजट गड़बड़ा सकता है. अगर निजी वाहन से चलते हैं तो इस दौरान वाहन सावधानी के साथ चलाएं. लापरवाही पर दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है. समय कठिन आएगा, लेकिन आपके इष्टमित्र एवं शुभचिंतक काफी मददगार साबित होंगे. इनके चलते आपको कम कठिनाई होगी. जीवनसाथी से सुख-सहयोग में वृद्धि होगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी. प्रेम संबंध में किसी बात को लेकर हुआ मनमुटाव दूर होगा, लेकिन जवाब नहीं दें तो हालात बेहतर रहेंगे. वीकेंड तक किसी महिला मित्र की मदद से गलतफहमियां दूर होंगी. इसके साथ ही एक बार फिर रिश्ते पटरी पर आ जाएंगे. इस सप्ताह आपको अपने कार्य योजना बनाकर और समयबद्ध तरीके से करने की जरूरत है. कारोबार या व्यवसाय से जुड़े लोगों को कागजी काम में लापरवाही तथा नियमों के उल्लंघन करने से बचना चाहिए. ऐसा करने पर आर्थिक नुकसान हो सकता है. अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपने बॉस से बनाकर चलें और अपने जूनियर की भावनाओं का सम्मान करें.
उपाय: बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं तथा प्रतिदिन गणेश भगवान की पूजा में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें. ऐसा करने से बिगड़े काम भी बन जाएंगे.
Conclusion
मेष से लेकर कन्या तक 6 राशियों मेष राशि (Aries), वृषभ राशि (Taurus), मिथुन राशि (Gemini), कर्क राशि (Cancer), सिंह राशि (Leo) और कन्या राशि (Virgo) के जातकों के लिए लाभदायक होगा.
यह भी पढ़ें: कंजूस नहीं थे संजीव कुमार, उनके करोड़ों रुपये पचा गए फिल्म इंडस्ट्री के लोग
यह भी पढ़ें: National Cancer Awareness Day 2024: क्या आपमें भी तो नहीं ये खराब आदतें? हो जाएं Alert!
यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 10 जरूरी बातें, जाने कैसे बचा सकेंगे पैसा