VPN Use Banned In Pakistan: पाकिस्तान के इस्लामी विचारधारा परिषद के प्रमुख ने फतवा जारी कर वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN ) को गैर इस्लामी बताया था.
VPN Use Banned In Pakistan: पाकिस्तान में अजीबोगरीब फतवे को लेकर जगहंसाई हो रही है. मजाक बनने के बाद पाकिस्तान के मौलवियों के शीर्ष निकाय के प्रमुख ने इस पर सफाई दी है.
दरअसल, पाकिस्तान के इस्लामी विचारधारा परिषद के प्रमुख ने फतवा जारी कर VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के इस्तेमाल को गैर इस्लामी बताया था. अब उन्होंने अपना बयान बदल लिया है.
विवाद बढ़ता देख मौलाना ने लिया यू-टर्न
दअरसल, पाकिस्तान सरकार को धार्मिक मुद्दों पर सलाह देने वाले इस्लामी विचारधारा परिषद के अध्यक्ष अल्लामा रागिब नईमी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान में VPN का इस्तेमाल करना गैर-इस्लामी यानी इस्लाम के खिलाफ है.
उन्होंने यह बात पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में कही थी. उनके इस बयान पर पाकिस्तान समेत कई देशों के कई धार्मिक नेताओं और डिजिटल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए. विवाद बढ़ता देख अल्लामा रागिब नईमी ने यू-टर्न ले लिया.
उन्होंने सोमवार को बयान बदलते हुए कहा कि पाकिस्तान में अगर किसी ने अनैतिक साइटों तक पहुंचने, राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने, ईशनिंदा करने या चरित्र हनन करने के लिए VPN सेवाओं का इस्तेमाल किया जाता है, तो यह पूरी तरह से इस्लाम के खिलाफ माना जाएगा.
उन्होंने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि अगर VPN का इस्तेमाल शिक्षा, संचार या सकारात्मक संदेश देने के लिए किया जा रहा है, तो इसमें कोई बुराई नहीं है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इन शहरों लगा लॉकडाउन, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की बिगड़ी हालात, जानें क्या है पूरा मामला
15 करोड़ पाकिस्तानी कर रहे VPN का इस्तेमाल
मौलाना ने VPN तुलना लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से करते हुए कहा कि पंजाब साउंड सिस्टम अधिनियम-2015 का उल्लंघन करते हुए डिवाइस का इस्तेमाल करना सजा का कारण बन सकता है.
बता दें कि पाकिस्तान में पंजाब साउंड सिस्टम अधिनियम-2015 का उपयोग उपद्रव और विवादित बयानों को रोकने के लिए किया जाता है, जिससे दंगे और विवादों को रोका जा सके.
अल्लामा रागिब नईमी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि हर रोज 15 करोड़ पाकिस्तानी गैर-इस्लामिक और अनैतिक साइटों तक पहुंचने के लिए VPN का इस्तेमाल कर रहे हैं.
बता दें कि पाकिस्तान में सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को इसी साल फरवरी महीने में बैन कर दिया है. X तक पहुंचने के लिए पाकिस्तानी बड़ी संख्या में VPN का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस दौरान पाकिस्तानी सरकार ने आरोप लगाया था कि X से अश्लील सामग्री के साथ-साथ आतंक जैसी अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है.
वहीं, पिछले सप्ताह पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने भी पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) को एक पत्र के जरिए कहा कि पाकिस्तान में हिंसक गतिविधियों और फंडिंग के लिए आतंकी VPN का तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मणिपुर के बाद सुलगेगा ये राज्य! अलगाववादियों ने दी हथियार उठाने की धमकी, टेंशन में सरकार
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram