Maharashtra Election 2024: देवेंद्र फडणवीस ने अनिल देशमुख पर हुए हमले को रजनीकांत की फिल्म का सीन बता दिया. वहीं अनिल देशमुख ने भी बयान दिया.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में एक दिन का ही समय बचा है. इस बीच नेताओं की सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने अनिल देशमुख पर हुए हमले को रजनीकांत की फिल्म का सीन बता दिया और कहा कि यह पुराने जमाने की सलीम-जावेद की स्क्रीनप्ले जैसी लगती है.
बैठक से वापस लौटते समय हुआ हमला
दरअसल, NCP नेता अनिल देशमुख की कार पर सोमवार (18 नवंबर) को अज्ञात लोगों ने पथराव किया था. वह नागपुर जिले में एक चुनावी बैठक में भाग लेने के बाद कटोल लौट रहे थे. हमले में सिर में चोट लग गई थी.
हमले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अनिल देशमुख को पहले कटोल सिविल अस्पताल ले जाया गया. बाद में उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.
मंगलवार को अस्पताल से बाहर आते ही अनिल देशमुख ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप अनिल देशमुख पर पत्थर फेंक सकते हैं या गोलियां चला सकते हैं, लेकिन मैं सबक सिखाने से पहले न मरूंगा और न ही छोड़ूंगा.
इसके बाद देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आ गया.
यह भी पढ़ें: होटल में तावड़े और पैसे लहराते लोग, कमरे से 9 लाख बरामद; जानें क्या है महाराष्ट्र ‘कैशकांड’ की कहानी
हार के डर से सहानुभूति पाने का आरोप
देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले को रजनीकांत की फिल्म का सीन बता दिया. साथ ही कहा कि पूरी कहानी चुनाव में हार के डर से सहानुभूति हासिल करने के लिए गढ़ी गई है.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह कथित हमला चुनावों में होने वाली हार से ध्यान हटाने के लिए रची गई एक बड़ी साजिश का हिस्सा है.
साथ ही उन्होंने कहा कि अनिल देशमुख की कार पर 10 किलो के पत्थर से हमला होने का दावा सही नहीं है, क्योंकि वाहन को कथित तौर पर कोई खास नुकसान नहीं हुआ है.
उन्होंने दावा किया कि अगर 10 किलो का पत्थर फेंका गया था, तो कार का विंडशील्ड टूट जाना चाहिए था. इसके अलावा कार के बोनट पर कोई खरोंच तक नहीं आई. उन्होंने पूछा कि क्या पत्थर पत्थर फेंका गया था, तो उनके अनिल देशमुख के माथे पर चोट कैसे लगी.
उन्होंने दावा किया कि यह सच के बजाय रजनीकांत की किसी फिल्म के सीन को दिखाती है. यह पुराने जमाने की सलीम-जावेद की स्क्रीनप्ले जैसी लगती है.
यह भी पढ़ें: UP में थमा चुनाव प्रचार का शोर, 9 सीटों पर 90 उम्मीदवार; गाजियाबाद में सबसे ज्यादा प्रत्याशी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram