Weather Forecast 20 November 2024 : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है, जबकि उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में ठंड बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा.
Weather Forecast 20 November 2024 : देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों में कोहरे के साथ ठंड की दस्तक हो चुकी है. उत्तर भारत में कोहरे के साथ ठंड में अब तेजी से इजाफा भी होने लगा है. कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है. इस सबके चलते गर्म कपड़ों की जरूरत भी महसूस होने लगी है. एक तरफ उत्तर भारत में ठंड तेजी से बढ़ रही है तो उधर दक्षिण के राज्यों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि आगामी 12 से 24 घंटे के दौरान केरल, तमिलनाडु के कुछ इलाकों में तेज तो ओडिशा और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.
दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण कर रहा परेशान
दिल्ली-एनसीआर में ठंड और कोहरे की एंट्री हो चुकी है. एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी कई राज्यों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में इस महीने बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. वहीं, आगामी 23 से 25 नवंबर 2024 के बीच एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों को प्रभावित करेगा, लेकिन इसका असर दिल्ली के मौसम पर नहीं पड़ेगा. वहीं, आगामी 24 घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कुछ खास सुधार की उम्मीद नहीं है. इसका मतलब यह है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में बना रहेगा.
हिमाचल में बारिश का अलर्ट जारी
उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी में ठंड के साथ कोहरा भी परेशान करता रहेगा. शिमला मौसम विभाग (Shimla Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, चंबा और कांगड़ा जिले की ऊंचे पहाड़ियों इलाकों में गुरुवार (21 नवंबर) से हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, इससे पहले जानकारी मिली है राज्य में एक अक्टूबर से 18 नवंबर तक मानसून के बाद के मौसम में 35.3 मिमी की सामान्य वर्षा के मुकाबले 0.7 मिमी बारिश हुई, जो 98 फीसदी की कमी है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर धीरे-धीरे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश कई जिलों में न्यूनतम तापमान 11℃ के आसपास पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: लो आ गई ठंड, निकाल लें कंबल-रजाई; जानें किन राज्यों में है बारिश का अलर्ट
दक्षिण में कहां होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना स्काईमेट की ओर से जताई गई है. वहीं तमिलनाडु तटीय इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा आंतरिक तमिलनाडु केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है, कर्नाटक के दक्षिणी तट पर छिटपुट हल्की बारिश संभव है. इसी तरह 21 नवंबर से हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Cloud Seeding क्या है? जिससे दिल्ली में होगी बिन बादल बरसात ? सिर्फ केंद्र सरकार की ‘OK’ का इंतजार
यह भी पढ़ें: Weekly Horoscope 18 to 24 November 2024 : किन राशिवालों को मिलेगा लाभ और किनका होगा बुरा हाल ?