Russia-Ukraine War: रूस अब यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास को निशाना बना सकता है. इस बात की जानकारी सामने आते ही अमेरिका ने दूतावास को बंद कर दिया है.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के एक हजार एक दिन पूरे हो चुके हैं. वहीं, अमेरिका की ओर से यूक्रेन को रूस के अंदर लंबी दूरी की मिसाइल दागने की अनुमति के मिलने के बाद रूस पूरी तरह से भड़क गया है.
इस बीच जानकारी मिली है कि रूस अब यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित अमेरिकी दूतावास को निशाना बना सकता है. इस बात की जानकारी सामने आते ही अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद कर दिया है.
सावधानी के तौर पर दूतावास किया बंद
बुधवार को क्रेन की राजधानी कीव में स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर बड़ी जानकारी दी है.
अमेरिकी दूतावास ने यूक्रेन में अमेरिकी नागरिकों के लिए संदेश जारी करते हुए लिखा कि कीव में स्थित अमेरिकी दूतावास को बुधवार (20 नवंबर) को संभावित हवाई हमले की विशेष सूचना मिली है. सावधानी के तौर पर दूतावास को बंद कर दिया गया है.
साथ ही दूतावास के सभी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए जाते हैं. दूतावास ने अपने बयान में यह भी कहा कि अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह हवाई अलर्ट की घोषणा होने की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहें.
अमेरिकी दूतावास ने यह भी कहा कि अमेरिकी नागरिक अपडेट के लिए स्थानीय मीडिया पर नजर रखें और आपातकालीन स्थिति में यूक्रेनी अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें.
यह भी पढ़ें: पुतिन अगले साल आएंगे भारत, दौरे से पहले चर्चा में ICC का गिरफ्तारी वारंट, जानें क्या है पूरा मामला
रूस के विदेश मंत्री ने दी बड़ी धमकी
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अमेरिका ने यूक्रेन को दिए ATACMS मिसाइलों को रूस के खिलाफ दागने की अनुमति दे दी. इसके जवाब में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने परमाणु सिद्धांतों में बदलाव कर दिया है.
वहीं, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि यूक्रेन ने ATACMS मिसाइलों ने ब्रांस्क क्षेत्र पर हमला किया था.
साथ ही कहा कि अमेरिका के बिना इन ATACMS मिसाइलों का उपयोग करना संभव ही नहीं है. ऐसे में यह युद्ध को बढ़ावा देने वाला है.
उन्होंने धमकी देते हुए यह भी कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमेशा कहा है कि ATACMS मिसाइलों से हमला करने पर हमारा रुख कैसे बदलेगा यह सभी को पता है.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमने आधिकारिक तौर पर रूसी संघ के परमाणु सिद्धांत के मूल सिद्धांतों को जारी किया है, जो सभी देशों ने पढ़ ही लिया होगा.
यह भी पढ़ें: तीसरे विश्व युद्ध का काउंटडाउन शुरू? यूक्रेन को US ने दी खुली छूट, रूस बोला- जल्द कर देंगे खत्म
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram