Terrorist Attack In Pakistan: पिछले 24 घंटों में हुए आतंकी हमलों में अब तक 18 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है. ताजा हमले में 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए.
Terrorist Attack In Pakistan: भारत में आतंक को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान की हालत आतंकियों के कारण अब पस्त हो चुकी है.
पिछले 24 घंटों में हुए आतंकी हमलों में अब तक 18 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है. बुधवार को हुए ताजा हमले में 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं.
यह हमला पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में हुआ है. इस हमले में विस्फोटकों से लदे वाहन का उपयोग किया गया है. इस दौरान पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है.
आतंकियों के निशाने पर सुरक्षाकर्मी
दरअसल, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से एक संयुक्त जांच चौकी पर टक्कर मार दी. घटना मंगलवार देर रात की है.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मालीखेल क्षेत्र में एक संयुक्त जांच चौकी पर वाहन की टक्कर के बाद इतना जोरदार धमाका हुआ कि आसपास के लोग दहल उठे. इस आत्मघाती हमले में 12 सुरक्षाकर्मी मारे गए. इसमें सुरक्षा बलों के 10 सैनिकों और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के दो सैनिक शामिल हैं.
पाकिस्तान की ISPR यानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बुधवार (19 नवंबर) को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि संयुक्त जांच चौकी पर आतंकियों ने घुसने की भी कोशिश की. हालांकि, सैनिकों ने चौकी में घुसने के उनके प्रयास को रोक दिया.
इस, दौरान हुई गोलीबारी में सुरक्षाकर्मियों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया. ISPR ने बताया कि हमले में चौकी की एक साइड की दीवार ढह गई. इसमें कुछ घायल भी हैं. बता दें कि बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में पिछले कई दिनों में आतंकी हमले बढ़े हैं.
यह भी पढ़ें: China: क्या थी मोदी-जिनपिंग के बीच बनी सहमति, जिसे लागू करने के लिए चीन हो रहा है बेचैन
90 फीसदी तक बढ़े आतंकी हमले
अशांत बन्नू जिले में हाल में हिंसा में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसमें पुलिसकर्मियों का अपहरण , लड़कियों के स्कूलों पर हमले और गोलीबारी शामिल है.
थिंक टैंक CRSS सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज के मुताबिक पाकिस्तान में 90 फीसदी तक आतंकी हमले बढ़ चुके हैं.
सोमवार देर रात उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खूनी संघर्ष में कम से कम नौ आतंकी और आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.
एक दिन पहले ही बन्नू जिले में आतंकियों के हमले में एक आदिवासी सरदार और एक महिला सहित चार लोग मारे गए थे.
सोमवार को उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा पर स्थित एक चेक पोस्ट से आतंकियों ने 6 से अधिक पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया गया था. बाद में मंगलवार को उन्हें सुरक्षित बरामद कर लिया गया.
वहीं, पिछले महीने हुए क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 27 लोगों की जान चली गई थी.
बता दें कि हाल के हमलों में BLA यानी बलूच लिबरेशन आर्मी के अलावा, TTP यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के भी आतंकी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: रूस के तेवर देख डरा अमेरिका, हमले की धमकी के बाद बंद किया दूतावास; यूक्रेन में अब क्या होगा?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram