PM Modi Awards: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. एक सर्वे के मुताबिक, उन्हें सबसे विश्व के सबसे पॉपुलर नेताओं की लिस्ट में शुमार किया गया है.
PM Modi Awards: गुयाना से पहले PM मोदी को किन-किन देशों में किया जा चुका है सम्मानित, देखें पूरी लिस्टहाल में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुयाना के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी देश ने पीएम मोदी को इस तरह से सम्मानित किया है. इसके पहले भी कई बार वह अलग-अलग देशों के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं. वैसे भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. एक सर्वे के मुताबिक, उन्हें विश्व के सबसे पॉपुलर नेताओं की लिस्ट में शुमार किया गया है. ऐसे में जानते हैं किन-किन देशों ने पीएम मोदी को सम्मानित किया है.
रूस
साल 2019 में रूस की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से सम्मानित किया गया था. साल 2024 में अपनी मॉस्को यात्रा के दौरान PM मोदी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.
भूटान
भूटान ने साल 2021 के दिसंबर महीने में पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया. वहीं, इस साल अपनी भूटान यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.
अफगानिस्तान
साल 2016 में पीएम मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, ‘स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान’ से सम्मानित किया गया था.
बहरीन
प्रधानमंत्री मोदी को साल 2019 में बहरीन के राजा हमद बिन ईसा बिन सलमान अल खलीफा ने किंग हमद ऑर्डर ऑफ द रिनैसां से सम्मानित किया था. ये सम्मान प्रमुख खाड़ी देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयासों को मान्यता देता है. आपको बता दें कि नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने बहरीन की यात्रा की है.
फ्रांस
इमैनुएल मैक्रों की अगुवाई में आयोजित एक समारोह के दौरान 13 जुलाई 2023 को पीएम मोदी को फ्रांस का सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया था.
फिजी
मई 2023 में PM मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व के सम्मान में प्रधानमंत्री सितवेनी रबुका की ओर से फिजी के सर्वोच्च सम्मान, ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया था.
मालदीव
साल 2019 में मालदीव ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन’ से नवाजा था.
पलाऊ गणराज्य
पलाऊ गणराज्य के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर ने साल 2023 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक एबकल भेंट किया था. एबकल नेतृत्व और ज्ञान का प्रतीक है, जो पलाऊ के लोगों के लिए इसके महत्व को दर्शाता है.
फिलीस्तीन
साल 2018 में फिलिस्तीन की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ अवार्ड से सम्मानित किया गया जो वहां का सर्वोच्च सम्मान है.
पापुआ न्यू
साल 2023 में पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएनजी के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ‘ग्रैंड कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’ (जीसीएल) से सम्मानित किया गया था.
सऊदी अरब
अप्रैल 2016 में सऊदी अरब की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘किंग अब्दुलअजीज सैश’ से सम्मानित किया गया.
यूएई
साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद’ अवार्ड से सम्मानित किया गया, जो भारत-यूएई के मजबूत संबंधों का प्रमाण है.
यह भी पढ़ें: Guyana National Award : गुयाना का ‘एक्सीलेंस अवॉर्ड’ मिलने पर क्या बोले नरेन्द्र मोदी