Australia vs India 1st Test Perth: रेड्डी एक छोर पर डटे रहे, दूसरे छोर पर पूरा बल्लेबाजी क्रम पतझड़ की तरह झाड़ता रहा
Australia vs India 1st Test Perth: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शोले बरसाती कंगारुओं की तेज गेंदबाजी के आगे भारतीय सूरमा कब मैदान पर आए और कब निपट गए पता ही नहीं चला. पर्थ के तेज तर्रार विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया ने पहली पारी में घुटने टेक दिए. टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना सकी.
Australia vs India 1st Test Perth: डटे रहे नितीश रेड्डी
वहीं भारतीयत टीम में अपना डेब्यू मैच खेलने उतरे नितीश कुमार रेड्डी एक छोर पर मजबूती के साथ डटे रहे, लेकिन दूसरे छोर पर यशस्वी से लेकर केएल राहुल, विराट सहित पूरा बल्लेबाजी क्रम पतझड़ की तरह झाड़ता रहा. फिर आये भारत के संकट मोचन बन चुके ऋषभ पंत, जिन्होंने रेड्डी के साथ मिल कर भारतीय पारी को संभाला.
Australia vs India 1st Test Perth: खाता नहीं खोल सके यशस्वी
पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल सके. उन्हें मिचेल स्टार्क ने खता तक नहीं खोलने दिया और शून्य पर यशस्वी को पवेलियन भेज दियाऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने भी दो-दो विकेट निकाले. साथ ही दो विकेट मिशेल मार्श को मिले. इसके बाद तीन नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल भी जीरो पर पवेलियन लौट गए.
Australia vs India 1st Test Perth: विराट न स्पिन खेल पा रहे न पेस
चार नंबर पर बैटिंग करने आए विराट कोहली ने एक बार फिर से किंग-किंग कहके शोर मचा रहे अपने ही फैंस का मुंह बंद कर दिया है. कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. कोहली स्पिन तो पहले ही नहीं खेल पा रहे थे, पर्थ में पेसर्स से सामने भी संघर्ष करते दिखे. और महज पांच रन बनाने में ही कोहली का कूबड़ निकल गया. और सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट को जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया.
Australia vs India 1st Test Perth: केएल राहुल भी 26 रन बनाया
कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में पारी की शुरुआत करने उतरे केएल राहुल 74 गेंद में 3 चौकों की मदद से सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हुए. फिर ध्रुव जुरेल 11 और वाशिंगटन सुंदर चार रन बनाकर आउट हुए.
Australia vs India 1st Test Perth: रेड्डी के साथ मिल कर पंत ने पारी को संभाला
73 रनों पर 6 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और नितीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभाला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की. पंत 78 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए.
Australia vs India 1st Test Perth: रेड्डी ने 6 चौके और एक छक्का लगाया
एक छोर पर युवा नितीश कुमार रेड्डी डटे रहे, लेकिन उनका किसी ने भी साथ नहीं दिया. डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में नितीश ने 59 गेंद में 41 रन बनाए. इस दौरान नितीश ने 6 चौके और एक छक्का लगाया. दूसरे छोर पर हर्षित राणा 07 और जसप्रीत बुमराह 08 रन बनाकर आउट हुए.
Australia vs India 1st Test Perth: आखिरी विकेट तक चौके छक्के लगते रहे रेड्डी
अपना पहला टेस्ट खेल रहे नितीश कुमार रेड्डी ने एक शानदार शॉट पर छक्का लगाया. जब किसी भी खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया तो तेजी से रन बनाने के चक्कर में वह आउट हुए. नितीश के रूप में भारत ने अपना आखिरी विकेट गंवाया.
Australia vs India 1st Test Perth: जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी तेज गेंदबाजों ने 10 विकेट निकाले. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने भी दो-दो विकेट निकाले. साथ ही दो विकेट मिशेल मार्श को मिले.
यह भी पढ़ें- Australia vs India 1st Test Perth: लड़खड़ाई भारतीय टीम की बुमराह के गेंदबाजों ने करवाई जबरदस्त वापसी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram