UP Bypolls Results 2024 Live : यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर का उपचुनाव हुआ था. मतगणना जारी है और अगले कुछ घंटों में सभी सीटों के नतीजे भारतीय निर्वाचन आयोग घोषित कर देगा.
UP Bypolls Results 2024 Live : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) के अनुसार, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से 6 पर भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल आगे चल रही है, जबकि शेष तीन सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. EC के मुताबिक, कुन्दरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर और मझवां सीटों पर BJP आगे चल रही है. मीरापुर में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) और करहल, कटेहरी और सीसामऊ में समाजवादी पार्टी (SP) आगे चल रही है.
UP Bypolls Results 2024 Live Highlights
गाजियाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजीव शर्मा ने 69, 676 मतों से जीत हासिल की है.
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर 17 राउंड के बाद BJP प्रत्याशी धर्मराज निषाद 6600 वोट से आगे चल रहे हैं.
मीरापुर सीट पर आरएलडी प्रत्याशी मिथलेश पाल छठे राउंड में 17512 वोटो से आगे
कुंदरकी सीट पर भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह सातवें राउंड में 33791 वोट से आगे
खैर सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर दसवें राउंड में 17106 वोट से आगे
करहल सीट पर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह 14 राउंड में 20728 वोट से आगे
सीसामऊ सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी 13 में राउंड में 24883 वोट से आगे
फूलपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल सातवें राउंड में 1937 वोट से आगे
कटेहरी सीट पर सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा छठे राउंड में 2610 वोट से आगे
मझवां सीट पर भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्य 10वीं राउंड में 6012 वोट से आगे
BJP और आरएलडी 6 सीट पर आगे। समाजवादी पार्टी तीन सीट पर आगे
गौरतलब है कि मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उप-चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था. उपचुनाव के दौरान नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं. सीसामऊ में सबसे कम 20 और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे ज्यादा 32 दौर में मतगणना पूरी होगी,
उत्तर प्रदेश के नौ जिलों मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर और मिर्जापुर में वोटों की गिनती जारी है. निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए नौ प्रेक्षक तैनात किए हैं। साथ ही सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है.
किस सीट पर कौन उम्मीदवार ?
करहल विधानसभा सीट पर सपा से तेज प्रताप यादव चुनाव मैदान में हैं तो भारतीय जनता पार्टी से अनुजेश यादव और बसपा से अविनाश शाक्य चुनाव लड़ रहे हैं.
फूलपुर सीट से BJP से दीपक पटेल और SP से मुज्तबा सिद्दीकी मैदान में हैं.
मझवां सीट पर BJP से सुचिस्मिता मौर्य, SP से ज्योति बिंद और BSP से दीपक तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं.
खैर विधानसभा सीट पर सपा से चारु कैन, BJP से सुरेंद्र दिलेर और BSP से पहल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
गाजियाबाद सीट पर BJP से संजीव शर्मा, SP से राज सिंह जाटव और बसपा से पीएन गर्ग चुनाव मैदान में हैं.
कटेहरी विधानसभा सीट पर SP से शोभावती वर्मा, BJP से धर्मराज निषाद और BSP से अमित वर्मा चुनाव मैदान में हैं.
मुरादाबाद की मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर BJP से रामवीर सिंह ठाकुर चुनाव लड़ रहे हैं तो SP से हाजी रिजवान चुनाव लड़ रहे, वहीं, बसपा से रफतउल्ला उर्फ छिद्दा, AIMIM से मोहम्मद वारिस और आसपा से हाजी चांद बाबू मैदान में हैं.
मीरापुर सीट पर रालोद से मिथलेश पाल, सपा से पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू सुम्बुल राणा, बसपा ने शाहनजर, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने जाहिद हुसैन और AIMIM से अरशद राणा चुनाव लड़ रहे.
सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा से नसीम सोलंकी, बीजेपी से सुरेश अवस्थी और बसपा से वीरेंद्र शुक्ला चुनाव मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में किसकी सरकार?