The Sabarmati Report Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कई राज्यों में टैक्स फ्री होने के बाद भी इस फिल्म की कमाई में खास उछाल देखने को नहीं मिल रहा है.
The Sabarmati Report Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ लगातार चर्चा में है. कई राज्यों में टैक्स फ्री होने के बाद भी इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में खास उछाल देखने को नहीं मिल रहा है. आपको बता दें कि सच्ची घटना पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं, अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती दिख रही है. अक्सर देखा जाता है कि सच्ची घटना पर आधारित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं पर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का असर कम होता दिख रहा है.
15 नवंबर को सिनेमा घरों में रीलिज हुई इस फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म ने अब तक दुनियाभर में सिर्फ 13.75 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. वैसे, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के पास कमाई करने के लिए अब 13 दिन ही बचे हैं, क्योंकि 5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के साथ ही इसकी स्क्रीन्स की संख्या भी कम हो जाएगी.
8वें दिन हुआ बुरा हाल
विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता पूरा कर लिया है. फिल्म ने 8वें दिन करीब 68 लाख रुपये की कमाई की है. इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है. हालांकि, अभी इस फिल्म को अपना बजट निकालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि फिल्म को बनाने में मेकर्स ने लगभग 50 करोड़ रुपये का खर्चा किया है.
कई जगहों पर है टैक्स फ्री
विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद अब गोवा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी टैक्स-फ्री कर दी गई है. बावजूद इसके ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अपना जादू दर्शकों के बीच चलाने में असफल रही है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने गुरुवार को रिलीज के 7वें दिन 1.15 करोड़ रुपये का बिजनस किया. वहीं, एक दिन पहले यानी बुधवार को फिल्म ने 1.55 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है, उससे लगता है कि शायद ही अपनी लागत वसूल कर पाए.
क्या है फिल्म की कहानी
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी साल 2002 में हुए गोधरा अग्निकांड पर आधारित है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है जो इस घटना की असल सच्चाई को सामने लाने का प्रयास करता है.
यह भी पढ़ें: ‘रूह बाबा’ और ‘सिंघम’ के आगे विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने टेके घुटने, पहले दिन सिर्फ इतनी हुई कमाई