Best Thriller Movies On OTT: ओटीटी पर अलग-अलग जॉनर की शानदार फिल्मों का बड़ा कलेक्शन है. ऐसे में अगर आप भी थ्रिलर कंटेंट देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक लिस्ट लाए हैं.
23 November, 2024
Best Thriller Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग जॉनर की फिल्मों और वेब सीरीज का भरमार है. रोमांटिक-ड्रामा से लेकर कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर कहानियां ओटीटी पर मौजूद हैं. ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें थ्रिलर ज्यादा पसंद आता है तो आज हम आपके लिए अमेजन प्राइम पर मौजूद कुछ बेहतरीन क्राइम थ्रिलर फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. जब ये फिल्में रिलीज हुई थीं तब भी इन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया था. वहीं, सालों बाद भी ये कहानी दर्शकों का अच्छा टाइम पास करती हैं.
Kahaani
विद्या बालन के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘कहानी’ साल 2012 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 12 साल पहले विद्या को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार कर दिया था. सुजोय घोष के डायरेक्शन में बनी इस थ्रिलर फिल्म में विद्या ने विद्या बागची’ नाम की एक प्रेग्नेंट महिला का रोल किया था. अपने लापता पति की तलाश में वो लंदन से कोलकाता आती है. फिर उसके साथ क्या-क्या होता है यही फिल्म में अपने रोमांचक तरीके से दिखाया गया है.
Batla House
2008 में हुए ‘बटला हाउस’ एनकाउंटर केस पर बनी जॉन अब्राहम की फिल्म ‘बाटला हाउस’ भी एक अच्छी थ्रिलर फिल्म है. जॉन ने फिल्म में पुलिस ऑफिसर ‘संजीव कुमार यादव’ का रोल किया है जो आतंकवादियों के साथ एक खतरनाक मुठभेड़ के बाद भगोड़ों की तलाश के लिए एक मिशन पर निकलता है. आप इस फिल्म का भी अमेजन प्राइम पर लुत्फ उठा सकते हैं.
Wazir
सस्पेंस और एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वजीर’ में अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर लीड रोल में हैं. कहानी ‘दानिश अली’ (फरहान अख्तर) की है, जो एक एटीएस ऑफिसर है. उसे कई हत्याओं से जुड़ा एक केस सौंपा जाता है. दानिश की जांच उसे ‘पंडित ओमकारनाथ धर’ (अमिताभ बच्चन) तक ले जाती है, जो व्हीलचेयर पर बैठा एक शतरंज का खिलाड़ी है. इसके बाद कहानी में ऐसे-ऐसे मोड़ आते हैं तो आपका दिमाग हिलाकर रख देंगे.
Yashoda
सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म ‘यशोदा’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. इस तेलुगु क्राइम थ्रिलर की कहानी यशोदा नाम की एक मासूम महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बहन की सर्जरी के लिए पैसे जुटाने के लिए सरोगेट मदर बन जाती है. फिल्म में होने वाली घटनाएं आपको अपनी सीट से बांधे रखती हैं. इस फिल्म को भी आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः बड़े पर्दे पर दिखेगी सलमान खान की ‘बीवी’, सालों बाद सुपरस्टार को फिर मिलेगा सच्चा प्यार