Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार बढ़त बनाने के बाद महायुति के दलों में काफी उत्साह का माहौल है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि अब लोगों ने ही बता दिया कि असली शिवसेना कौन है.
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति की रुझानों में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में अपने आवास के बाहर समर्थकों के साथ जश्न मनाया और इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों ने दिखा दिया है कि असली शिवसेना कौन है और बालासाहेब ठाकरे जी की विचारधारा पर कौन-सी पार्टी चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि हम गाली-गलौच, आरोप करने वाले लोग नहीं है, बल्कि हम अपने बलबूते पर विकास के काम करते हैं.
हमने कल्याणकारी योजनाएं बनाईं
एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार ने एक तरफ डेवलपमेंट किया तो दूसरी तरफ कल्याणकारी योजनाएं लागू करने का भी काम किया. उन्होंने कहा कि हमने लाडली बहना जैसी सामाजिक कल्याणकारी योजना पर काम किया और लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए जल्द लागू किया और इसका फायदा हमें विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला जिसकी वजह से राज्य में महायुति को हिस्टोरिककल विक्ट्री के करीब पहुंचे हैं. यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है.
केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया
सीएम शिंदे ने बताया कि उन्होंने हमें ऐसी जीत दिलाने में मदद की है जो कभी न पहले हुआ और न ही भविष्य में देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जब मिलकर काम करती हैं तो विकास होता है, लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई जाती हैं. हमारी राज्य सरकार को केंद्र ने काफी मदद की है. वहीं, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर एकनाथ शिंदे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस कोई बात नहीं हुई है, अभी फाइनल रिजल्ट आने दीजिए उसके बाद तीन पार्टियां चर्चा करेंगी. एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिस तरह से हमने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा है उसी तरह हम एकसाथ बैठकर सीएम पद को लेकर मुहर लगाएंगे.
यह भी पढ़ें- कुंदरकी में कमाल, BJP जीत के करीब; उत्तर प्रदेश में CM योगी ने किया सबसे बड़ा उलटफेर