UP Election Result 2024: कानपुर की सीसामऊ, मैनपुरी की करहल समाजवादी पार्टी बचाने में सफल रही. सीसामऊ सीट पर इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है.
UP Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार को जारी हो गए. सभी 9 सीटों में से 7 BJP यानी भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी RLD यानी राष्ट्रीय लोक दल ने जीत ली है.
वहीं दो सीटें यानी कानपुर की सीसामऊ और मैनपुरी की करहल समाजवादी पार्टी बचाने में सफल रही. सीसामऊ सीट पर इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने BJP के सुरेश अवस्थी को हरा दिया.
8 हजार 5 सौ वोटों के अंतर से हराया
बता दें कि सीसामऊ को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. यह सीट साल 2012 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई है. इसके बाद से समाजवादी पार्टी के नेता इरफान सोलंकी ही लगातार चुनाव जीतते आ रहे थे. अब इस सीट पर उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ने इस सीट पर जीत दर्ज की है.
भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने BJP के सुरेश अवस्थी को करीब 8 हजार 5 सौ वोटों के अंतर से हराया है. बता दें कि सुरेश अवस्थी के बाद BSP यानी बहुजन समाज पार्टी के वीरेन्द्र कुमार तीसरे नंबर पर रहे. वहीं, NOTA को कुल 483 वोट मिले.
नसीम सोलंकी को 69 हजार 714 वोट मिले. इसके अलावा सुरेश अवस्थी को 61 हजार 150 वोट मिले. जीत के बाद नसीम सोलंकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बहुत बड़ी जीत मिली हैं मुझे. उन्होंने इस जीत को इंसाफ की जीत बताते हुए BJP पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मेरे लिए लाठी-डंडे भी खाए और लोगों की दुआओं से मुझे जीत मिली है. बता दें कि सुरेश अवस्थी को तीसरी बार चुनाव हारे हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पहाड़ी इलाके में बिछी 33 लाशें, जानें क्यों कुर्रम बना ‘प्रेशर कुकर’, जो फटने के लिए है तैयार
आगजनी मामले में दोषी करार दिए गए थे इरफान सोलंकी
बता दें कि सुरेश अवस्थी ने साल 2017 में सीसामऊ और 2022 में आर्यनगर से चुनाव लड़ा था. वहीं, नसीम सोलंकी के पति इरफान सोलंकी ने साल 2012, 2017 और 2022 के चुनाव में जीत हासिल की थी. बाद में चुनाव आयोग ने उन्हें अयोग्य ठहरा दिया था.
दरअसल, 8 नवंबर 2022 में घर कब्जा करने और आगजनी की घटना को लेकर इरफान सोलंकी समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.
इस FIR के आधार पर आगे की जांच में उन्हें सात साल की सजा सुनाई थी. आगजनी के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें विधायक पद से इस्तीफा देना. उनके इस्तीफे के बाद ह सीट खाली हो गई थी. ऐसे में इस सीट पर उपचुनाव कराए गए थे. उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की ही पत्नी नसीम सोलंकी को अपना प्रत्याशी घोषित किया था.
उपचुनाव के नतीजों पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा कि ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुकी हैं. लोगों ने इस उपचुनाव में राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में ‘बैंड बाजा बरात’ गैंग सक्रिय, अमीर घरों की शादियों में होते हैं शामिल; फिर… पुलिस ने खोले राज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram