Sunny Deol-Bobby Deol: सनी देओल, बॉबी देओल और शाहरुख खान जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स के साथ हिट फिल्में दे चुके फिल्म मेकर राहुल रवैल ने हाल ही में खुलासा किया कि आखिर उन्होंने फिल्में बनानी बंद क्यों कर दीं.
23 November, 2024
Sunny Deol-Bobby Deol: सनी देओल ने साल 1983 में फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में अपना सुपरहिट डेब्यू किया था. इसके अलावा बॉबी देओल को भी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ ने खूब तारीफें दिलवाई थीं. इन दिनों ही फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले राहुल रवैल सालों बाद अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने की चाहत में हैं. 73 साल के डायरेक्टर राहुल रवैल को ‘लव स्टोरी’,’बेताब’, ‘अर्जुन’, ‘और प्यार हो गया’ और ‘अंजाम’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
ओटीटी स्पेस की चाहत
राहुल रवैल ने इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पीटीआई वीडियो को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ‘मैं ओटीटी स्पेस में रहना चाहता हूं. मैं एक वेब सीरीज बनाना चाहता हूं. मैंने कुछ साल पहले फिल्में बनाना बंद कर दिया था क्योंकि समय आ गया था जहां एक्टर ही तय करने लगा था कि फिल्म का डायरेक्टर कौन होगा’. हालांकि, राहुल ने ये भी कहा कि वे फिल्म सेट पर रहना मिस करते हैं.
यह भी पढ़ेंः Bollywood Actors turned Author: आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, 6 बॉलीवुड एक्टर जो बन चुके हैं राइटर
पुराने दिनों को किया याद
राहुल ने कहा कि पहले एक एक्टर के लिए नौकर की तरह काम करो. उसका घर साफ करो, उसके लिए किराने का सामान खरीदो. 3-4 साल बाद जब उसे लगेगा कि तुम एक मेहनती हो, तब तुम्हें डायरेक्टर बना देगा. यही वो बात थी जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. इसलिए मैंने फिल्में बनाना बंद कर दिया. राहुल रवैल ने आगे कहा- ‘मैं काम करना बंद नहीं कर सकता, ये मेरी दिक्कत है. मुझे काम करने में मजा आता है. जब मैं काम नहीं करता तब मुझे बीमार महसूस होता है.’
सनी की पहली फिल्म
राहुल रवैल ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बेताब’ के बारे में भी बात की और कहा- ‘बेताब’ एक लव स्टोरी है जो सनी देओल और अमृता सिंह की पहली फिल्म थी. जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो पूरी फिल्म मेरे दिमाग में घूमने लगती है. ‘बेताब’ से मेरी बहुत अच्छी यादें जुड़ी हैं.’ आपको बता दें कि राहुल रवैल की आखिरी फिल्म ‘बुड्ढा मर गया’ थी. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ेंः अवॉर्ड और फिल्म की सक्सेस का नहीं कोई कनेक्शन, मनोज बाजपेयी ने कहा- ‘पुरस्कार से यहां कोई फायदा नहीं मिलता’