UP Election Result 2024: अखिलेश यादव ने BJP की सरकार के साथ-साथ चुनावी ड्यूटी में तैनात सरकारी मशीनरी, स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
UP Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनावों के परिणाम के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. नतीजों के सामने आने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो चुका है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साथ-साथ चुनावी ड्यूटी में तैनात सरकारी मशीनरी, स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बूथ एजेंट को हटाने का लगाया आरोप
दरअसल, उत्तर प्रदेश में शनिवार को उपचुनाव के नतीजे जारी हुए थे. इसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को वोट डालने वाले मतदाताओं को बूथों पर आने से रोका गया था.
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब वोटिंग हो रही थी तो हम कई लोगों से मिले थे. कई वीडियो और बहुत सारी जानकारी हम पत्रकारों को दे रहे थे. मतदाताओं को रोके जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहे थे.
साथ ही उन्होंने दावा किया कि हम सारी जानकारी पत्रकारों के साथ-साथ चुनाव आयोग और अन्य अधिकारियों को जानकारी भेज रहे हैं.
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि मैंने एक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का वीडियो देखा. सुबह-सुबह जब वह वोट देने निकले, तो उन्हें सूचना मिली कि उनके बूथ एजेंटों को बाहर कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासन ने जिस तरह से व्यवहार किया और उनका इरादा था कि कोई भी समाजवादी पार्टी का बूथ एजेंट बूथ पर नहीं होना चाहिए
यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: जानें दिल्ली में विधानसभा चुनाव का पूरा इतिहास
9 में से 7 सीटों पर NDA की हुई जीत
अखिलेश यादव ने सूबे की BJP की सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि प्रशासन की स्वेच्छा से और विशेष निर्देशों के तहत पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंटों को बाहर कर दिया. इसके साथ ही कई मामलों में जहां समाजवादी पार्टी के मतदाता और समर्थक जाकर मतदान करना चाहते थे, उन्हें रोक दिया गया.
उन्होंने पूछा कि मान लीजिए किसी मतदाता को रोक दिया गया, तो वोट किसने दिया? उन्होंने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि वोटिंग वाले दिन भी हमने कहा था कि प्रशासन की ओर से भेदभाव किया जा रहा है.
विधायकों को भी रोकने का आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि विधायक की गाड़ियों को जाने से रोका गया. हम सुबह से कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें रिहा किया जाए.
बता दें कि एक दिन पहले जारी नतीजों में 9 में से 6 सीटों पर BJP और एक सीट पर NDA की सहयोगी पार्टी RLD को जीत मिली. वहीं, सिर्फ 2 सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गई.
यह भी पढ़ें: UP Election Result: 5 दिन 15 रैलियां, कटेहरी में संभाला मोर्चा; जानें कैसे सीएम योगी ने यूपी में पलटा पासा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram