Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए. महायुती गठबंधन को कोबड़ी में जीत हासिल हुई है.
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए हैं. महायुति गठबंधन कोबड़ी जीत हासिल हुई है और महाविकास आघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच चुनावी नतीजों पर शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार के पीछे पूर्व चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ को जिम्मेदार ठहराया है. शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ को महाराष्ट्र की हार और विधानसभा चुनाव परिणामों के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए.
महाराष्ट्र में नतीजों के लिए चंद्रचूड़ जिम्मेदार
संजय राउत ने चंद्रचूड़ पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में बेईमानी हो गई. ये जो नतीजे आए हैं उसके लिए कोई और नहीं बल्कि जस्टिस चंद्रचूड़ जिम्मेदार हैं. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पद पर बैठे हुए थे और समय पर अपना निर्णय नहीं दिया. 40-40 लोगों ने बेईमानी की. जिस पार्टी से चुनकर आए थे वो पार्टी को छोड़कर दूसरे पार्टी में जाकर सत्ता में बैठ गए. ये आपकी जिम्मेदारी थी. आप संविधान के रक्षक हैं. आपने निर्णय दिया होता तो ये हिम्मत आगे कोई नहीं करता.
महायुति ने हासिल किया पूर्ण बहुमत
बता दें कि BJP के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन ने शनिवार को महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है. साथ ही 288 विधानसभा सीटों में से 230 पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकास आघाड़ी का सत्ता हासिल करने का सपना टूट गया. विपक्षी गठबंधन सिर्फ 46 सीटों पर ही कब्जा कर पाया.
यह भी पढ़ें: ‘BSP नहीं लड़ेगी कोई भी चुनाव’, मायावती ने किया बड़ा एलान; बताई गंभीर वजह