IMD North India Weather Forecast 25 November 2024 : उत्तर भारत के सभी राज्यों में ठंड शुरू हो गई है. दिल्ली (Delhi Weather Update) समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पहुंच गया है. बर्फीली हवाएं जल्द ही लोगों के लिए परेशानी का सबब बनेंगीं.
IMD North India Weather Forecast 25 November 2024 : दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह और शाम ठीक-ठाक ठंड होने लगी है. यहां तक कि दिन के दौरान भी लोग गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं. इस बीच पहाड़ी राज्यों में शामिल हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलावा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में हल्की कंपकंपी पैदा कर दी है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, बर्फीली हवाओं के चलने से दिल्ली-एनसीआर में जहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आई है वहीं ठंडक भी बढ़ गई है. मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, पर्वतीय इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना है. इसका असर दिल्ली तक देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर रजाई और कंबल के साथ-साथ जैकेट-स्वेटर निकालने का समय आ गया है.
दिल्ली-एनसीआर में कब बढ़ेगी ठंड ?
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. आने वाले दिनों में ठंड के लगातार बढ़ने के आसार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, नवंबर के अंतिम सप्ताह की शुरुआत करीब-करीब हो चुकी है. इसके साथ ही ठंड भी बढ़ने लगी है. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि नवंबर के अंतिम दिनों में यानी 28 और 29 नवंबर को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके साथ ही आगामी 27 नवंबर तक दिल्ली-NCR में मध्यम स्तर का कोहरा छाने के आसार हैं.

उत्तराखंड समेत कई राज्यों में होगा ट्रिपल अटैक
दिल्ली, यूपी, बिहार और हरियाणा समेत उत्तर भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है. अगले सप्ताह से रात को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ सकता है. इसके साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कोहरा भी छा सकता है. उत्तराखंड की बात करें तो 3 दिन बाद से देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है.

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, IMD के अलर्ट ने बढ़ाई करोड़ों लोगों की टेंशन
जम्मू कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू और कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में शनिवार को फिर बर्फबारी हुई. ऐसे में मौसम विभाग ने भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बीच घाटी में बारिश जारी रहने का अनुमान भी जताया है. IMD के अनुसार, मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के पर्यटन स्थल सोनमर्ग और गुलमर्ग के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि घाटी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. इस बीच मौसम बदलाव के बीच IMD ने लोगों से गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतने और घर से बाहर निकलने से पहले मौसम से जुड़ी एडवाइजरी मानने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार, महीने के आखिर तक मौसम मुख्य तौर पर खुश्क रहेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में ठंड तो दक्षिण में बारिश का अलर्ट, कहां गिरेंगे ओले? IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Forecast: किन राज्यों में होगी बारिश ?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पूर्वी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके प्रभाव से तमिलनाडु और पुडुचेरी के साथ-साथ कराईकल और केनमेर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कराईकल और केरल में भारी वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश होने की भी संभावना बन रही है.
यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में गिरेगा पारा, कहां होगी बारिश? कोहरा कहां करेगा परेशान; जानें IMD का अपडेट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram