Maharashtra Election Result 2024: महायुति गठबंधन की जीत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत ने विपक्षी गठबंधन की तुलना दैत्यों से कर दी है.
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा में शनिवार को महायुति (BJP यानी भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना-शिंदे गुट और NCP यानी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- अजीत गुट) को बहुत बड़ी जीत मिली है.
इस चुनाव में MVA यानी महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना-UBT और NCP-शरद गुट) को बहुत बड़ी हार मिली है. इस पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने विपक्षी गठबंधन की तुलना दैत्यों से कर दी है.
महिलाओं को लेकर बोला हमला
महायुति गठबंधन की जीत के बाद रविवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP सांसद कंगना रनौत का बड़ा बयान सामने आया. दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने MVA के हार का मुख्य कारण महिलाओं का अपमान बताया.
उन्होंने कहा कि मुझे उद्धव ठाकरे की ऐसी ही बुरी हार की उम्मीद थी. उन्होंने दावा किया कि हम पहचान सकते हैं कि कौन देवता है और कौन दैत्य है. जीत इस बात पर निर्भर करता है कि वह महिलाओं का सम्मान करते हैं या उनके कल्याण के लिए काम करते हैं.
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से BJP सांसद कंगना रनौत ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का भी वही हश्र हुआ जो दैत्यों का हुआ था. उन्होंने जोर देकर कहा कि जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते, वह कभी नहीं जीत सकते.
यह भी पढ़ें: क्या था हरियाणा में RSS का प्लान जो महाराष्ट्र चुनाव में MVA के लिए बना मुसीबत, पढ़ें Inside Story
2020 में हुई थी तीखी नोकझोंक
कंगना रनौत ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे की सरकार ने मेरा घर गिरा दिया था और मेरे साथ गाली-गलौज तक की थी.
बता दें कि साल 2020 में कंगना रनौत और महा विकास अघाड़ी की तत्कालीन सरकार के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई नगर निगम ने कंगना रनौत के मुंबई के बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था.
कंगना रनौत ने अपने ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महा विकास अघाड़ी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है. इसी दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की तुलना PoK यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी.
यह भी पढ़ें: हरिहर मंदिर या जामा मस्जिद! क्या लिखा है स्कंद पुराण और बाबर नामा में, जानें संभल में विवाद की असल वजह
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram