07 February 2024
बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने पद से इस्तीफा देने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होनें साफ किया कि 12 फरवरी को बजट सत्र शुरू होने से पहले वो अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। चौधरी ने कहा, ‘‘मैं इस्तीफा नहीं देने जा रहा हूं। मैं 12 फरवरी को विधानसभा में रहूंगा और नियमों के मुताबिक सदन की कार्यवाही चलाऊंगा।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘नियमों के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव नोटिस मिलने के 14 दिन के अंदर फैसला करना चाहिये। ये नोटिस मुझे आज ही मिला है।’’
चौधरी ने कहा कि एनडीए के पास मामूली बहुमत है, और मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाले शक्ति परीक्षण से वो सावधान है।
बीजेपी नेता ने क्या कहा
बीजेपी के एक नेता ने कहा कि “चौधरी को यह पता होना चाहिये कि सदन के नेता के तौर पर, मुख्यमंत्री के पास ये तय करने की शक्ति है कि सदन के एजेंडे में पहले कौन सा काम शामिल किया जाये”।‘‘इसलिए, आरजेडी नेता को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया जाये। यह उन पर निर्भर है कि उन्हें अपमान का सामना करना है या इस्तीफा देकर अपना गौरव बचाना है।’’
इस बार, बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव और अमरेंद्र प्रताप सिंह विधानसभा अध्यक्ष पद की दौड़ में बताए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि राज्य में एनडीए गठबंधन की नई सरकार ने चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। चौधरी से कहा गया कि अविश्वास प्रस्ताव लंबित होने पर कोई भी अध्यक्ष कुर्सी पर नहीं रह सकता।