07 February 2024
मध्य प्रदेश के हरदा मे हुए हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार हरदा शहर में एक पटाखा कारखाने में हुए हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। कारखाने में विस्फोट के एक दिन बाद हरदा पहुंचे यादव ने कहा कि राज्य सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि त्रासदी के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
सीएम आज हरदा के अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि ‘‘मैं हरदा में उन लोगों से मिला जो कल की घटना में घायल हुए थे। मैं पहले ही भोपाल में ज्यादातर पीड़ितों से मिल चुका हूं। लेकिन, मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगा कि मुझे हरदा ज़रुर जाना चाहिए। मैंने एक मृतक के परिवार से भी मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भी निरीक्षण के लिए मौके पर जाऊंगा। हमने जो टीम गठित की है, उसकी सिफारिशों के आधार पर सरकार न सिर्फ ठोस कदम उठाएगी, बल्कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई भी करेगी कि लोग याद रखेंगे।’’
आपको बता दें कि मंगलवार को पटाखा कारखाने में विस्फोट और उसके बाद लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।