07 February 2024
कुछ दिनों पहले अपनी मौत का ड्रामा रचने वालीं एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे को हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ऑफिसर ने कहा कि सर्विकल कैंसर पर जागरुकता फैलाने के सरकार के नेशनल कैंपेन के ब्रांड एम्बेसडर के लिए पूनम पांडे के नाम पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ समय से खबर आ रही है कि पूनम पांडे को सर्विकल कैंसर अवेयरनेस कैंपेन का चेहरा बनाया जा सकता है। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
खुद रचाया मौत का ड्रामा
फरवरी महीने की शुरुआत में पूनम पांडे के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्ट्रेस की मौत की खबर पोस्ट की गई थी जिसका कारण सर्विकल कैंसर को बताया गया। सोशल मीडिया पर इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया था। हालांकि, बाद में पूनम पांडे की मौत की खबर फर्जी निकली। पूनम ने खुद एक वीडियो के जरिए बताया कि उन्होंने ये सब सर्विकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ऐसा किया था। इसके बाद आम जनता से लेकर कई सेलिब्रिटीज ने भी पूनम की इस हरकत को लेकर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया।
जिंदा होने की जानकारी
पूनम पांडे ने तीन फरवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने जिंदा होने की जानकारी दी और बताया कि उनकी मौत सर्विकल कैंसर से नहीं हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि-‘जानकारी की कमी की वजह से हज़ारों महिलाएं इस बीमारी से अपनी जान गवां चुकी हैं।’