Home Latest दिल्ली-NCR में खुलेंगे या बंद रहेंगे स्कूल! GRAP-4 को लागू रखने पर भी SC ने दिया बड़ा निर्देश

दिल्ली-NCR में खुलेंगे या बंद रहेंगे स्कूल! GRAP-4 को लागू रखने पर भी SC ने दिया बड़ा निर्देश

by Divyansh Sharma
0 comment
Delhi-NCR Air Pollution And AQI schools colleges reopen GRAP-4

Delhi-NCR Air Pollution And AQI: दिल्ली-NCR के स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने पर विचार करने को कहा है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस पर चिंता जताई है.

Delhi-NCR Air Pollution And AQI: दिल्ली-NCR में दीवाली के बाद खराब हुई वायु गुणवत्ता धीरे-धीरे काबू में आ रही है.

इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने CAQM यानी वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से GRAP यानी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण को दिल्ली-NCR में लागू रखने का आदेश दिया है.

साथ ही दिल्ली-NCR के स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने पर बड़ा निर्देश दिया है.

एयर प्यूरीफायर को लेकर भी जताई चिंता

दरअसल, दिल्ली-NCR बेकाबू होते वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान जस्टिस अभय एस. ओका और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह ने GRAP-4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों में ढील देने से इन्कार कर दिया.

साथ ही दिल्ली-NCR में GRAP-4 को लागू रखने का निर्देश देते हुए कोर्ट ने कहा कि जब तक कोर्ट पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हो जाता कि AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक के स्तर में लगातार कमी आ रही है, तब तक प्रतिबंधों को हटाने का आदेश नहीं दिया जा सकता है.

वहीं, GRAP-4 की वजह से प्रभावित हुए मजदूरों के लिए कोर्ट ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि वह सरकारी धन से उनकी मदद करें. साथ ही दिल्ली-NCR के स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने पर विचार करने को कहा है.

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि बड़ी संख्या में छात्रों के घर पर एयर प्यूरीफायर नहीं है. ऐसे में घर पर रहने वाले बच्चों और स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच कोई अंतर नहीं है.

Delhi-NCR Air Pollution And AQI schools colleges reopen GRAP-4

यह भी पढ़ें: Sambhal: खोदाई के नाम पर भड़की हिंसा या पहले से ही थी प्रदर्शन की तैयारी? पढ़ें बड़ा खुलासा

281 तक पहुंचा दिल्ली-NCR का औसत AQI

इस आदेश के सामने आने के बाद दिल्ली के दिल्ली-NCR के स्कूलों और कॉलेजों ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. फिजिकल क्लासेज शुरू होने को लेकर छात्रों के माता-पिता भी दुविधा में हैं.

ऐसे में स्कूलों और कॉलेजों की ओर से छात्रों के लिए मास्क पहनने और बाहरी गतिविधियों को कम करने का सुझाव दिया गया है. प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट युक्त भोजन देने की योजना पर भी काम किया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली-NCR में खराब वायु गुणवत्ता में फिलहाल सुधार हो रहा है. दिल्ली-NCR में कई जगहों पर AQI 500 तक पहुंच गया था. सोमवार को औसत AQI 281 दर्ज किया. फिर भी यह ‘खराब’ श्रेणी में है.

ऐसे में दिल्ली-NCR के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है. खुले मैदानों में होने वाले खेल और योग को रोक दिया गया है. वहीं, धूल से एलर्जी वाले बच्चों पर अधिक ध्यान रखने पर जोर दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मारकाट से दहला पाकिस्तान! खूबसूरत घाटी में बिछ गई 70 से ज्यादा लाशें, जानें क्यों भड़की हिंसा

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00