Milkipur Assembly By Election: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मिल्कीपुर सीट पर हुए मतदान को चुनौती देने वाली दोनों याचिकाओं को वापस लेने की अनुमति है.
Milkipur Assembly By Election: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मिल्कीपुर सीट पर हुए मतदान को चुनौती देने वाली दोनों याचिकाओं को वापस लेने की अनुमति है. इससे अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया.
हाई कोर्ट ने याचिकाओं को वापस लेने की दी अनुमति
दरअसल, सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद विधायक चुने गए थे. इस दौरान BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने बाबा गोरखनाथ को उम्मीदवार बनाया था.
चुनाव के नतीजे आने के बाद बाबा गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद के निर्वाचन पर गंभीर आरोप लगाया था. उन्होंने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की ओर से दाखिल हलफनामे में कई विसंगतियां हैं.
ऐसे में कोर्ट में मामला होने के कारण चुनाव आयोग ने सूबे की 9 सीटों पर तो मतदान की तारीखों का एलान किया था, लेकिन मिल्कीपुर सीट पर कोई घोषणा नहीं की थी.
अब हाई कोर्ट ने दोनों याचिकाओं को वापस लेने की अनुमति दे दी है, जिससे मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है.
यह भी पढ़ें: फिर हो सकती है उत्तराखंड के केदारनाथ जैसी त्रासदी, ग्लेशियर झीलों ने डराया; जानें क्या है पूरा मामला
अवधेश प्रसाद के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई सीट
बता दें कि 2024 के संसदीय चुनावों में अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट खाली हुई है, जिस पर अब उप चुनाव होंगे. वहीं, करहल और सीसामऊ में समाजवादी पार्टी की जीत हुई है.
मिल्कीपुर (अयोध्या) को छोड़कर 20 नवंबर को खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद (सदर), करहल (मैनपुरी), कुंदरकी (मुरादाबाद), कटेहरी (अंबेडकर नगर), सीसामऊ (कानपुर शहर), फूलपुर (प्रयागराज), मझवां (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर ) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे.
इस चुनाव में BJP ने खैर, गाजियाबाद, कुंदरकी, कटेहरी और मझवां सीट पर जीत दर्ज की है. मीरापुर की सीट पर BJP की सहयोगी पार्टी RLD यानी राष्ट्रीय लोक दल ने जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: Sambhal: खोदाई के नाम पर भड़की हिंसा या पहले से ही थी प्रदर्शन की तैयारी? पढ़ें बड़ा खुलासा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram