Border–Gavaskar Trophy : टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले गौतम गंभीर इमरजेंसी कारणों की वजहों से भारत लौट रहे हैं.
Border–Gavaskar Trophy : भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले बड़ा बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ‘पर्सनल इमरजेंसी’ के चलते अपने परिवार के साथ भारत आ गए हैं और 30 से कैनबरा में शुरू होने वाले दो दिवसीय गुलाबी गेंद अभ्यास मैच के दौरान उनके मौजूदा रहने की संभावना नहीं है. हालांकि 6 दिसंबर को खेले जाने वाले गुलाबी गेंद टेस्ट से पहले एडीलेड में टीम के साथ जुड़ने की पूरी उम्मीद है.
दूसरे मुकाबले से पहले जुड़ेंगे गंभीर
वहीं, कहा जा रहा है कि सीरीज के बीच में भारत लौटने के लिए गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के शीर्ष अधिकारियों से अनुमति मांगी है. वह मंगलवार की सुबह अपने परिवार के साथ भारत के लिए रवाना हो गए. लेकिन दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले एडिलेड में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. BCCI के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI से नाम न बताने की शर्त पर कहा कि टीम इंडिया 27 नवंबर को कैनबरा के लिए रवाना होगी जहां पर ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी द्वारा उनके सम्मान में आयोजित ऑफिशियल स्वागत समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.
दो दिन तक चलेगा अभ्यास मैच
दो दिवसीय पिंक बॉल से खेल जाने मुकाबले में भारतीय टीम को प्रैक्टिस का अच्छा मौका मिलेगा. पीएमएक्सआई की टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी होंगे जहां पर तेज गेंदबाज स्कॉट बोलेंड के खेलने की भी पूरी उम्मीद जताई जा रही है. खेल के नियम दोनों टीमों के द्वारा तय किया जाएगा और उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करेंगे क्योंकि इस आधिकारिक दर्जा नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 1st Perth Test: भारत ने पर्थ टेस्ट जीता, ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त