Mahakumbh 2025 : महाकुंभ 2025 में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अग्निशमन की तरफ से तैयारियां तेजी से की जा रही हैं और फायर ब्रिगेड विभाग ने इस बार आग बुझाने के लिए अपनी टीम में रोबोट को भी शामिल किया है.
Mahakumbh 2025 : प्रयागराज की रेती पर होने वाले महाकुंभ 2025 के आयोजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग ने कई स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. महाकुंभ में ऐसा पहली बार होगा कि जब रोबोटिक फायर टेंडर तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा इमरजेंसी से निपटने के लिए 200 विशेष कमांडो को तैनात किया गया है. अग्निशमन सेवा के अतिरिक्त महानिदेशक पद्मजा चौहान ने कहा कि अग्निशमन कर्मियों की पहुंच से बाहर के क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए 20-25 किलोग्राम वजन वाले तीन रोबोटिक फायर टेंडर का इस्तेमाल किया जाएगा.
35 मीटर की ऊंचाई से होगा पानी का छिड़काव
उन्होंने कहा कि यह रोबोट सीढ़ियों पर चढ़ने और सटीकता के साथ आग बुझाने में सक्षम हैं. पद्मजा चौहान ने आगे कहा कि आग मैनेजमेंट में रोबोटिक फायर टेंडर को शामिल करना टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नई छलांग लगाने जैसा है. अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि रोबोट को किसी भी जगह पर आसानी से ले जाया सकता है और संवेदनशील क्षेत्रों में भी तैनात किया जा सकता है. साथ ही महाकुंभ में एक आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर होगा जिसमें 35 मीटर की ऊंचाई से पानी का छिड़काव करने में सक्षम होगा.
महाकुंभ के मेले में होगी टीम तैनात
साथ ही लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ह्यूमन रिसोर्स को बढ़ाने के लिए NDRF और SDRF की तर्ज पर विशेष प्रशिक्षित बचाव ग्रुप (STRG) की स्थापना की गई है. उन्होंने कहा कि इस इकाई में NDRF और CISF हैदराबाद द्वारा प्रशिक्षित 200 कर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें महाकुंभ के दौरान तैनात किया जाएगा. चौहान ने आगे कहा कि हमारा ध्यान पूरी तरह से आग की घटनाओं को रोकने और लोगों को सुरक्षित रखने का है. प्रत्येक दिन आग की जांच की जाएगी और सफाई कर्मचारी शिविरों में ब्लोअर और इमर्शन रॉड जैसे उपकरणों की जांच
यह भी पढ़ें- विश्वराज सिंह के राजतिलक पर क्यों कटा बवाल? सिटी पैलेस में किसने रोकी एंट्री; जानें पूरा मामला