Ladies Handbags For Different Occasion: हैंडबैग लड़कियों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा है. हैंडबैग एक महिला के लिए सिर्फ एक पर्स नहीं है, बल्कि यह उसकी पोर्टेबल दुनिया है जिसे वह कहीं भी लेकर जा सकती हैं.
Ladies Handbags For Different Occasion: सिर्फ बैग नहीं स्टाइल स्टेटमेंट है हैंडबैग, बस ट्राई करें सही ऑप्शन हैंडबैग महिलाओं के लिए कितना जरूरी है ये बताने की जरूरत नहीं है. हैंडबैग लड़कियों के लिए फैशन क एक जरूरी हिस्सा है. रोज की जरूरतों से लेकर फैशन स्टेटमेंट बनाने तक अलग-अलग तरह के हैंडबैग का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आपके लिए अलग-अलग टाइप के हैंडबैग्स के आइडिया लेकर आए हैं जिनके साथ आप अपने लुक को और स्टाइलिश बना सकती हैं.
टोटे बैग
टोटे बैग इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहे हैं. यह एक बड़े आकार का बैग होता है जिसे कंधे पर आसानी से कैरी किया जा सकता है. यह बैग वाइड ओपन टॉप डिजाइन का होता है. इसमें आप आसानी से कई बड़े छोटे सामान कैरी कर सकती हैं. खास बात ये है कि इस तरह के बैग सॉफ्ट मटेरियल से बने होते हैं जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं.
बकेट बैग
इस बैग का डिजाइन बाल्टी के आकार से मिलता-जुलता होता है. इसका निचला हिस्सा हार्ड होता है जिसकी वजह से इसमें छोटे सामान को रखने की भरपूर जगह होती है. साथ ही पोटली के डिजाइन में इसका माउथ ओपन या क्लोज किया जा सकता है जिस वजह से आप काफी सामान इसमें रख सकती हैं. आमतौर पर यह क्रॉस बॉडी या शोल्डर डिजाइन हैंडल के साथ मिलता है.
क्रॉसबॉडी बैग
इस तरह के बैगों का हैंडल काफी बड़ा होता है जिसे आसानी से कंधे पर लटका सकते हैं. इस बैग को हैंडफ्री बैग भी कहा जाता है जो ज्यादातर ट्रैवल के दौरान यूज किया जाता है. यह बैग हर साइज में मिलते हैं.
क्लच बैग
क्लच बैग छोटे आकार के होते हैं. इसमें आप कुछ चीजें जैसे मोबाइल, लिपस्टिक, वॉलेट, चाबियां ही रख सकते हैं. ऐसे बैग को हाथ में रखा जाता है. यह फैंसी डिजाइन में भी मिलते हैं जिसे आप किसी भी इवेंट पर कैरी कर सकती हैं. इस तरह के बैग बेहद क्लासी लुक देते हैं.
वीकेंड बैग
महिलाएं अगर घूमने जाती हैं तो उनके लिए वीकेंड बैग एक अच्छा ऑप्शन है. इस बैग में काफी सामान आ सकता है क्योंकि ये आकार में काफी ज्यादा बड़े होते हैं.
सैचेल बैग
सैचेल बैगों को आम तौर पर कैज़ुअल मौकों पर इस्तेमाल किया जाता है. सैचेल बैग में लंबी पट्टियां होती हैं जिसकी वजह से इस तरह के बैग्स को कैरी करना काफी आसान हो जाता है.
होबो बैग
होबो बैग बेहद ही नर्म होते हैं. इनमें आमतौर पर एक बड़ा कम्पार्टमेंट होता है जिसे सिंगल जिपर के साथ सील किया जाता है. होबो बैग्स इस समय काफी ट्रेंड में हैं.
बैकपैक पर्स
बैकपैक पर्स आज कल हर आकार में मिल रहे हैं. ये बेहद स्टाइलिश भी लगते हैं. अगर आप स्टाइलिश और फैशनेबल बैग लेना चाहती हैं तो इस तरह का बैग एकदम परफेक्ट ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: Nath Designs For Bride To Be: परफेक्ट वेडिंग लुक के लिए ट्राई करें ये नथ डिजाइन