08 February 2024
पाकिस्तान में आज आम चुनाव हो रहे हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 5 बजे तक चलेगा। दावा किया जा रहा है कि पीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे पूर्व पीएम नवाज शरीफ को सेना का समर्थन मिला हुआ है। पूर्व पीएम इमरान खान अभी भी जेल में हैं । अब ऐसे में शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज यानी पीएमएल-एन चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। पूर्व पीएम इमरान खान के जेल में होने का फायदा शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ सकती है।
नवाज के साथ बिलावल भी रेस में
चुनाव में 74 वर्षीय शरीफ की नजर रिकॉर्ड चौथी बार पीएम बनने पर होगी। इस मुकाबले में बिलावल भुट्टो-जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानि पीपीपी भी शामिल है। बिलावल भुट्टो-जरदारी को पार्टी की तरफ से पीएम पद का चेहरा घोषित किया गया है।
करीब 13 करोड़ लोग करेंगे मतदान, 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात
इस चुनाव में 12.85 करोड़ से ज्यादा मतदाता मतदान कर रहे हैं। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के मुताबिक नेशनल असेंबली के लिए 5,121 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिनमें से 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. आम चुनाव के लिए लगभग 6,50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
आतंकी हमलों ने बढ़ाई टेंशन
आम चुनाव से 1 दिन पहले बुधवार को आतंकी हमले हुए हैं। बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव कार्यालयों को निशाना बनाकर किए गए 2 बम धमाकों में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं और 40 से ज्यादा घायल हो गए।