PTI Protest In Islamabad Pakistan: इस्लामाबाद के D-चौक में राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री ऑफिस-आवास, संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट स्थित है.
PTI Protest In Islamabad Pakistan: पाकिस्तान में लगातार हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में उग्र भीड़ प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आवास से सिर्फ 1.5 किमी दूर यानी D-चौक तक पहुंच गई है और हिंसक प्रदर्शन कर रही है.
बता दें कि D-चौक इस्लामाबाद का सबसे हाईप्रोफाइल इलाका है, जहां पर राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री ऑफिस-आवास, संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट स्थित है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और पुलिस के बीच हो रही झड़प में छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. साथ ही कई PTI समर्थक गंभीर रूप से घायल है. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि सरकार ने प्रदर्शनकारियों को सीधे गोली मारने का आदेश दे दिया है.
बंदुकधारियों ने किया पुलिस पर किया हमला
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के आधिकारिक X हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक चार पाकिस्तानी रेंजर्स की मौत हो गई. वहीं, दो पुलिसकर्मी मारे गए हैं. सौ से अधिक जवान इस हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक चार पाकिस्तानी रेंजर्स की मौत इस्लामाबाद में एक वाहन की टक्कर में हुई है. वहीं, इस्लामाबाद से कुछ किलोमीटर दूर रावलपिंडी में टोल नंबर 26 पर कुछ बंदुकधारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें 2 पुलिस के जवान मारे गए थे.
ایک اور ویڈیو جس میں ورکرز اور پاک فوج کے جوان دونوں اکٹھے کھڑے ہیں 🔥 pic.twitter.com/Ye4zmDKWN4
— Faisal Khan (@KaliwalYam) November 26, 2024
ऐसे में पाकिस्तान की सरकार ने मंगलवार को सेना की तैनाती के साथ ही देखते ही गोली मारने के आदेश दिया है. पाकिस्तान की सरकारी मीडिया के मुताबिक शहबाज शरीफ की सरकार ने इस हिंसा और प्रदर्शन को विफल करने की कसम खाई है, भले ही कर्फ्यू क्यों न लगाना पड़े. इससे पहले सोमवार को भी पंजाब प्रांत में एक पुलिस का जवान मारा गया था.
यह भी पढ़ें: Sambhal: खोदाई के नाम पर भड़की हिंसा या पहले से ही थी प्रदर्शन की तैयारी? पढ़ें बड़ा खुलासा
तीन मांगो को लेकर जारी है विरोध प्रदर्शन
वहीं, PTI के X हैंडल पर बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी के एक पोस्ट में बताया गया कि पुलिस ने इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों पर सीधी गोलीबारी की. इसमें तीन लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल भी हो गए.
PTI के एक अन्य X पोस्ट में कहा गया कि यह राष्ट्र जाग गया है और अब क्रांति आ रही है! प्रदर्शन के मद्देनजर इस्लामाबाद और पंजाब के कई इलाकों में मोबाइल डाटा चौथे दिन भी निलंबित है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों की तुरंत पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाने का निर्देश दिया है.
बता दें कि प्रदर्शनकारी तीन मुख्य मांगो यानी 8 फरवरी के आम चुनावों को रद्द करने, इमरान खान समेत बड़े नेताओं की रिहाई और संविधान में किए गए 26वें संशोधन को रद्द के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. इमरान खान को पिछले साल 5 अगस्त को गिरफ्तार किया गया.
बता दें कि इसी तरह के हालात कुछ समय पहले बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के दौरान भी देखने को मिला था.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन को तबाह करने पर अड़ा नॉर्थ कोरिया! रूस के लिए बनाया ’11 फरवरी’ का प्लान, US भी हैरान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram