Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध पर एस जयशंकर ने कहा है कि युद्ध के मैदान से कोई समाधान नहीं निकलने वाला है. साथ ही भारत के प्रयासों को बताया.
Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 2 साल से युद्ध जारी है. दोनों ही देश एक-दूसरे खिलाफ घातक हमले कर रहे हैं.
इस बीच भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का बहुत बड़ा बयान सामने आया है. एस जयशंकर ने कहा है कि युद्ध के मैदान से कोई समाधान नहीं निकलने वाला है. साथ ही दावा किया कि जल्द ही किसी न किसी स्तर पर लोग बातचीत की मेज पर आएंगे.
जल्द युद्ध विराम करने की कही बात
इटली में G7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के आउटरीच सीजन के दौरान मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बहुत बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन जितनी जल्दी युद्ध विराम पर सहमत होंगे, उतना ही बेहतर होगा क्योंकि इस युद्ध से दुनिया के बाकी हिस्से भी इससे प्रभावित हो रहे हैं. जयशंकर ने आगे कहा कि आज एक साथ दो बड़े संघर्ष हो रहे हैं और इससे पूरी अंतरराष्ट्रीय प्रणाली बहुत ज्यादा तनाव में है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस मामले में हम केवल दर्शक बनकर यह नहीं कह सकते कि ठीक है और यह ऐसा ही है. उन्होंने दावा किया कि जब तक हम प्रयास नहीं करेंगे, तब तक हमें पता नहीं चलेगा. यूक्रेन और मीडिल-ईस्ट में इन दोनों संघर्षों में सभी देशों को पहल करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Bangladesh में चिन्मय दास को नहीं मिली जमानत, हिंदुओं ने शुरू किया प्रदर्शन, जानें क्या है अपडेट
जयशंकर ने कूटनीति पर दिया जोर
जयशंकर ने फिर दोहराया कि भारत का मानना है कि संघर्ष को समाप्त करने का रास्ता खोजने के लिए कूटनीति होनी चाहिए और हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं.
जयशंकर ने आगे कहा कि सभी को रूस और यूक्रेन से बात करनी होगी और यही हम करने की कोशिश कर रहे हैं. युद्ध के मैदान से कोई समाधान नहीं मिलने वाला है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देश के संघर्ष का खामियाजा सिर्फ यूरोप को नहीं भुगतना पड़ रहा है. जो कुछ हो रहा है उससे हर किसी का जीवन प्रभावित हो रहा है. सभी की ओर से बातचीत की मेज पर वापस लाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने भविष्य को लेकर कहा कि रूस या यूक्रेन क्या चाहता है, इससे ही हमें आगे का पता चलेगा.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश बना पाक! पीएम आवास तक पहुंची भीड़; हिंसक झड़प के बीच सीधे गोली मारने का आदेश
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram