Maharashtra New CM: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने देवेंद्र फडणवीस ने नाम का समर्थन करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे को केंद्रीय मंत्री के तौर पर केंद्र में जाना चाहिए.
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आने के बाद से महायुति (BJP यानी भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना-शिंदे गुट और NCP यानी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- अजीत गुट) के बीच हलचल तेज है.
मुख्यमंत्री पद को लेकर तीनों ही दलों के बीच बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. BJP कार्यकर्ता देवेंद्र फडणवीस के नाम पर जोर दे रहे हैं. शिवसेना के नेताओं ने एकनाथ शिंदे का नाम आगे किया है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बहुत बड़ा बयान दिया है.
एकनाथ शिंदे के पास उपमुख्यमंत्री का भी ऑप्शन
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर हैरान करने वाला बयान दिया. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस ने नाम का समर्थन करते हुए कह दिया कि मौजूदा कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को केंद्रीय मंत्री के तौर पर केंद्र में जाना चाहिए.
उन्होंने दावा किया कि महायुति को बिना किसी देरी के इस मामले को सुलझाने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए थे और मंगलवार को ही यानी 26 नवंबर को संविधान दिवस पर नए मुख्यमंत्री की शपथ लेनी चाहिए थी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं या केंद्र में जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि BJP आलाकमान ने फैसला किया है कि देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: शिंदे या फडणवीस कौन बनेगा सीएम? जानें क्या है पर्दे के पीछे की ताकत जो BJP को कर रही मजबूर
दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक बैठकों का दौर जारी
रामदास अठावले ने देवेंद्र फडणवीस के समर्थन में कहा कि भगवा पार्टी ने 288 सदस्यीय विधानसभा में सबसे अधिक सीटें जीती हैं और राज्य में शीर्ष कार्यकारी पद पर उसका ही अधिकार होना चाहिए.
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना नेता चाहते हैं कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद पर बने रहें क्योंकि उन्होंने पिछले ढाई साल में बेहतर काम किया है.
बता दें कि महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को चुनने के लिए दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक बैठकों का दौर जारी है. हालांकि, इसमें थोड़ी देर देखने को मिल सकता है.
दरअसल, सूत्रों ने बताया कि BJP मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा में कोई भी कदम जल्दबाजी में नहीं उठाना चाहती है. वहीं, मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने एकनाथ शिंदे को पद से इस्तीफा देने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने को कहा है.
यह भी पढ़ें: मिल्कीपुर में उपचुनाव कराने का रास्ता साफ, HC ने याचिका वापस लेने की अर्जी को दी मंजूरी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram